Wednesday, September 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशCorona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki...

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection , Mahila Ki Halat Bigdi

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection  , corona ki jaga rabij ka laga injection , covid vaccine ke bajaaye anti rabies ka laga injection , mahila ko antri rabies ka laga injection , aurat ko laga rabies ka injection

Corona Vaccine Ki Jagah Anti Rabies Ka Diya Injection

उत्तर प्रदेश के शामली से कोरोना के टीके को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया है दर्शन उत्तर प्रदेश के शामली में कांधला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर तीन महिलाएं कोरोना का टीका लगवाने पहुंची थी लेकिन उन्हें कोरोना के टीके की जगह कुत्ते का कुत्ता काटने का टीका यानी एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा दिया गया। Corona Vaccine Ki Jagah

कौन हैं वो महिलाएं

जिसके लिए टीका लगवाने पहुंची 3 महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका लगा दिया जिस पर जिले के डीएम ने मामले की जांच बैठा दी है और कहा है कि अगर सच में ऐसा हुआ है तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिले के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर तीन महिलाएं अनारकली जिनकी उम्र 72 सरोज 70 साल और सत्यवती 60 साल कोरोना का टीका लगवाने पहुंची थी और उन्होंने केंद्र पर पहुंचकर कर्मचारी से कहा था कि आधार कार्ड देख ले तो उन्होंने कहा कि इसमें आधार कार्ड की कोई जरूरत नहीं है

अनारकली ने बताया कि उनके घर वालों ने उनसे कहा था कि कोरोना का टीका लगाने में आधार कार्ड दिखाना जरूरी होता है

जिस वजह से ही उन्होंने टीका लगाते वक्त कर्मचारी को अपना आधार देखने के लिए कहा लेकिन कर्मचारी ने से मना कर दिया जब अनारकली ने कर्मचारी से कहा कि आधार कार्ड देखना तो जरूर जरूरी होता है टीका लगाने में, तो कर्मचारी ने कहा कि या कोरोना का नहीं कुत्ता काटने का टीका है।

डॉक्टर से की शिकायत
Corona Vaccine Ki Jagah

जिस पर अनारकली ने बताया कि सुनते ही उनको चक्कर आने लगा जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत वहां के डॉक्टर से की जिसमें उनके साथ सरोज और सत्यवती भी शामिल है।

जब यह मामला शामली के जिला अधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने एडिशनल सीएमओ के नेतृत्व में एक जांच समिति बनाकर इसकी जांच बैठा दी है साथ ही उन्होंने कहा है कि जांच कमेटी पहले शिकायत करने वाली महिलाओं के बयान लेगी फिर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में मौके पर जाकर जांच करेगी जिसके लिए जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अगर इस मामले में सच्चाई पाई गई तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Corona Vaccine Ki Jagah

यह भी पढ़ें

Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , Bekaboo Hota Aa Raha Nazar

Devariya Kaand Me Atik Ke Sadhoo Ke Khilaf Chargesheet , Padhein Poori Khabar

Corona Mahamari Ke Bech Bhi Modi -Mamta Ki Jung Jaari , Padhein Poori Khabar

Punjab Me Bhi Laga Night Curfew , Corona Guidelines Ki Dhajjiyan Uda Rahein Log

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments