Monday, December 23, 2024
HomeदेशDilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan,...

Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan, Padhein Poori Khabar

Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan, oxygen langar in delhi , oxygen langar by gurudwara , gurudwara chala raha oxygen langar , oxygen langar chala raha gurudwara ,

Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara , Anekon Ki Bachai Jaan

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच जहां लोगों के लिए जीना मुश्किल हो गया है और उनके हौसले पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं तो अभी भी हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं जिनके ना सिर्फ हौसले बुलंद हैं बल्कि वह इस संकट के समय में लोगों के लिए मसीहा बनकर आए हैं। Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

महामारी के इस दौर में जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और सिर्फ और सिर्फ नेगेटिविटी फैली हुई है ऐसे में या बेहद जरूरी है कि हम खुद को पॉजिटिव रखें और साथ ही इस पॉजिटिविटी के लिए काम कर रहे लोगों के बारे में भी जानना जरूरी हो जाता है ऐसी ही कुछ पॉजिटिविटी से भरी कहानी दिल्ली एनसीआर से सामने आई है जहां गुरुद्वारे के सेवादार कोरोना की इस जंग में योद्धा की तरह खड़े हुए हैं।

दिल्ली का हाल बेहाल

देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण की लहर इतनी खतरनाक है कि मरीज एक-एक सांस के लिए जिंदगी और मौत से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं अस्पतालों में ना तो बेड मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन मरीजों के परिवार वाले अस्पताल प्रशासन से ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ा ते हुए नजर आ रहे हैं Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

तो वहीं कई मरीजों की जान सिर्फ इस वजह से चली गई क्योंकि उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पाई अब ऐसे में जहां लोगों की उम्मीद है धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है तो वहीं इस आपातकाल के समय में दिल्ली के करीब गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा ने मरीजों की जान बचाने और परिवार वालों को राहत देने के उद्देश्य से ऑक्सीजन लंगर चलाने का ऐलान किया जिसके तहत गुरुद्वारे ने अपने स्तर से मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन बांटना शुरू किया है।

जिसके लिए गुरुद्वारे के एक सेवादार कम बलजीत सिंह उर्फ मनुष्य का का कहना है कि, “हमारे ऑक्सीजन कमांडर हर पल मुस्तैद हैं, हम अपनी सांस रहने तक अपनी पहुंच तक किसी की भी सांस बंद नहीं होने देंगे।”

इससे पहले भी चलाये कई लंगर
Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

गुरुद्वारा ऑक्सीजन लंगर चलाने से पहले पिछले 1 साल से मुफ्त कोरोना टेस्टिंग और लोगों के लिए लंगर तो चला ही रहा था लेकिन ऑक्सीजन की कमी से मचे साकार के बीच गुरुद्वारे ने 22 अप्रैल से जरूरतमंदों को मुफ्त में ऑक्सीजन बांटना भी शुरू किया है जिसको गुरुद्वारे में ऑक्सीजन लंगर का नाम दिया है और इस मुहिम में मदद करने वाले लोगों को ऑक्सीजन कमांडर कहा जा रहा है।

गुरुद्वारे की इस महान काम से लोगों को बेहद राहत मिल रही है जिसके लिए ऑक्सीजन की लंबी लाइन में खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि, “कई अस्पतालों के चक्कर लगा लिए बेड कहीं खाली नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर भी बाजारों से गायब है मेरे पिताजी की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है उनका सीजन लेबल घटकर 70 पहुंच गया है उनकी सांसे थोड़ी स्थिर होंगी तब जाकर हम कहीं अस्पताल खोज पाएंगे लेकिन गुरुद्वारा कमेटी की ओर से आश्वासन मिला है कि हमें ऑक्सीजन मिल जाएगी।” Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

लोगों को गुरुद्वारे से इतनी उम्मीद है कि उसके बाहर भीड़ लगी हुई है चारों तरफ गाड़ियां खड़ी होने के कारण जाम जैसी स्थिति बन गई है जिसके लिए गुरुद्वारे के सेवादारों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की इसी के साथ सेवादारों ने यह भी बताया कि पिछले कई हफ्ते से हमारे पास अचानक से ऑक्सीजन की डिमांड करते हुए फोन आए कोई रो रहा था तो कोई बहुत ही ज्यादा घबराया हुआ था वह

सिर्फ इतना चाहते थे कि कहीं से भी उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी जाए क्योंकि उनके परिवारजनों सीजन की कमी से अपनी जान गवा रहे हैं जिस वजह से ही हमने लगातार ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने तय किया कि अब हम लोगों के खाने के लंगर के साथ ही ऑक्सीजन का लंगर भी चलाएंगे।

जिस वजह से ऐसी स्थिति में जब हमें लगा कि अब लोगों को सिर्फ टेस्ट और खाना खिलाने से काम नहीं चलेगा तो हमने मुफ्त में ऑक्सीजन बांटने शुरू कर दी इसी के साथ गुरुद्वारे की आठ एंबुलेंस भी लोगों को अस्पताल और करंट इन सेंटर में पहुंचाने में लगी हुई है साथ ही गुरुद्वारे ने अंतिम यात्रा के वाहनों का भी इंतजाम किया है।

अनेकों की बचाई जान
Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

गुरुद्वारे ने 20 अप्रैल से ही यह ऑक्सीजन लंगर शुरू किया है जिसके चलते सिर्फ 3 दिनों में ही गुरुद्वारे ने 178 ऐसे मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई है जिनका ऑक्सीजन स्तर 30 से भी नीचे चला गया था और अगर उन्हें थोड़ी देर और तक ऑक्सीजन ना मिलती तो
उनकी जान चली जाती।

गुरुद्वारा कमेटी के पास इस नेक काम को करने के लिए तकरीबन 500 सिलेंडर है जिसके लिए गुरुद्वारा सबसे पहले क्रिटिकल कंडीशन वाले पेशेंट को सिलेंडर पहुंचा रहा है जो गुरुद्वारे में आने की स्थिति में नहीं है। साथ ही गुरुद्वारा अपने वहां पर भी मरीजों को अस्थाई तौर पर ऑक्सीजन देने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है

जिस पर उसका कहना है कि अगर सिलेंडर घर पर पहुंच जाता है तो सिर्फ एक व्यक्ति के ही काम आता है और जरूरत खत्म होने पर वह बेकार पड़ा रहता है लेकिन यहां एक व्यक्ति की जरूरत खत्म होने पर सिलेंडर फौरन दूसरे व्यक्ति को दे दिया जाता है।

इसी के साथ गुरुद्वारे ने अपनी जिंदगी मौत की लड़ाई में अपनी जान गवा देने वाले व्यक्तियों के लिए भी इंतजाम किया है जिसके लिए गुरुद्वारे के सेवादार ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे ढकने के लिए चादर चाहिए होगी जिसके लिए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने 5000 चांद ने भी मंगाई है जिससे मृतक व्यक्ति की अंतिम यात्रा की जा सके।

गुरुद्वारे ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जो कि 9097041313 है लोग इस नंबर को डायल करके गुरुद्वारे से ऑक्सीजन एंबुलेंस या को भी टेस्ट के लिए फोन पर मदद मांग सकते हैं। Dilli Me Oxygen Langar Chala Raha Gurudwara

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments