Sunday, September 8, 2024
HomeदेशCoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021 , Kitna Pahuncha Corona...

CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021 , Kitna Pahuncha Corona Ka Aankda

CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021 , Kitna Pahuncha Corona Ka Aankda , corona virus active cases in india , corona ke kitnbe marij hain india me , bharat me corona virus ke aankde , indiame corona case live 

CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021 , Kitna Pahuncha Corona Ka Aankda

भारत में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक होती जा रही है। जिसके चलते शनिवार को कोरोना के 3,48,979 नए मरीज मिले है। यह आंकड़ा एक दिन में मिले संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। यह चौथा दिन है जब देश में 3 लाख से अधिक कोरोना के मरीज मिले है। वहीं इस दौरान 2,15,803 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए है। CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

अगर बात मौत के आंकड़ों की करें तो पिछले दिन देश में 2761 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई, महाराष्ट्र में 676 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। वही दूसरी तरफ दिल्ली में भी 357 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गयी ।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के पार पहुँच गई है। देश में ऐसे 26,74 , 287 मरीजों का इलाज जारी है। जिसमें शुक्रवार को 1,30,199 मरीज और बढे है। 

भले ही देश में कोरोना के आंकड़ों में काफी रफ़्तार देखने को मिल रही हो , परंतु आबादी के हिसाब से देखा जाये तो अब भी भारत में काफी अच्छी स्थिति है। सबसे ज्यादा केस मिलने वाले देशों में भारत दुनिया में 119वें स्थान पर हैं । आंकड़ों के मुताबिक भारत में 10 लाख की आबादी में 11 हजार 936 व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं तथा 136 व्यक्तियों की मौत हो रही है।

प्रमुख राज्यों में कोरोना के हालात
CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

1. महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में शनिवार को 67 हजार 160 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। साथ ही 63 हजार 818 लोग रिकवर भी हुए तथा 676 लोगों की मौत हो गई। वहीं अब तक राज्य में 42,28,836 लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमें 34,68,610 लोग ठीक हो चुके है और 63,928 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 6,94,480 मरीजों का इलाज जारी है।

2. उत्तरप्रदेश

यूपी में शनिवार को 38 हजार 55 लोग पॉजिटिव पाए गए। 23 हजार 231 लोग रिकवर हुए तथा 223 लोगों की इससे मौत हो गई। वहीं अभी तक राज्य में 10,51,314 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 7,52,211 लोग ठीक भी हो चुके हैं तथा 10 हजार 959 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया। फिलहाल 2,88,144 मरीजों का इलाज चल रहा है। CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

3. दिल्ली

राजधानी दिल्ली में शनिवार को 22 हजार 695 कोरोना के नए मामले सामने आये है। जबकि 23 हजार 572 लोग ठीक हुए तथा 357 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक 10,04,782 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 8,97,804 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 898 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 93 हजार 080 मरीजो का इलाज जारी है।

4. छत्तीसगढ़
CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 16 हजार 731 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए। 17 हजार 029 लोग रिकवर हुए तथा 218 संक्रमितों की मौत हो गई। गुजरात में अब तक 6,39,696 लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 5,09,622 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7 हजार 111 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,22,963 मरीजों का इलाज चल रहा है।

5. गुजरात

गुजरात में शनिवार को 14 हजार 097 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । 6 हजार 479 लोग ठीक हुए तथा 152 लोगों की मौत हो गई। गुजरात में अब तक 4,81,737 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से 3,67,972 लोग रिकवर हो चुके हैं तथा 6 हजार 171 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 7 हजार 594 मरीजों का इलाज चल रहा है। CoronaVirus Active Cases In India 25 April 2021

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Oxygen Upkarano Se Hatai Custom Duty , Logon Ko Mili Rahat , America Se Ayenge Oxygen Concentrator

Oxygen Supply Me Hui Rukawat To Phansi Par Latka Denge – Delhi High Court

Beete 24 Ghante Me 2.20 Lakh Log Hue Theek , 3.45 Lakh Naye Corona Marij Aur 2,602 Mautein

Uttarakhand Me Phir Toota Glacier , Phir Machi Tabahi , Jaaniye Kya Hai Uttarakhand Ka Haal ?

Khud Ko Corona Se Kaise Bachayein , Corona Se Bachne Ke Liye Kya Karein Aur Kya Nahi

Punjab Ne Mumbai Ko 9 Wicket Se Haraya , 3 Haar Ke Baad Jeeta Punjab

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Chhattisgarh Me Train Ki Patri Ukhadi , Naksaliyon Ne Phir Ki Saazish , 30 Passenger Baal Baal Bache

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments