Wednesday, September 18, 2024
HomeदेशSupreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna , shiv sena saamna on corona mahamari , corona mahamari par supreme court ko kya bole shivsena saamna , shiv sena samna corona mahamari

Supreme Court Samay Par Sangyan Leta To Nahi Bigadte Halaat- Saamna

देश में हर दिन कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिलती है ।आए दिन लोग अपनी जान गवा रहें हैं।प्रतिदिन कोरोनावायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इस मामले में शिवसेना के मुखपत्र सामना का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट सही समय पर संज्ञान लेता तो ऐसी भयावह स्थिति पैदा नहीं होती।इसके अलावा सामना का कहना है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक नेताओं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री द्वारा किए गए रोड शो हरिद्वार कुंभ को लेकर सही समय पर संज्ञान लिया होता तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। Supreme Court Samay Par Sangyan
आप सब जानते हैं कि कोविड महामारी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।देशभर में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जिसे देखते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया।

सरकार को जारी किया नोटिस
Supreme Court Samay Par Sangyan

देश में बढ़ रहे कोरोनावायरस के कारण  दवाओं की किल्लत और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बेहद गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए उनके पास कौन सा नेशनल प्लान है इसके अलावा कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी भी नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से चार अहम मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा है जिसने पहला मुद्दा है ऑक्सीजन की सप्लाई और दूसरा है दवाओं की सप्लाई तथा तीसरा है वैक्सीन देने का तरीका और आखरी है प्रक्रिया जबकि चौथा लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्य को है और कोर्ट को नहीं इन सभी मुद्दों को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लिया। Supreme Court Samay Par Sangyan
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments