Tuesday, November 5, 2024
HomeदेशCorona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya...

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , chunav ayog on corona mahamari , emection commision on covid19 protocol , chunav ayog ne corona guidelines ko lekar kya kaha , corona guidelines ke baare me kya bola chunav ayog

Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा फटकार लगाने के पश्चात चुनाव आयोग (EC) कोरोना प्रोटोकॉल्स को लेकर सख्त होता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते उसने दो मई को जारी होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा नतीजों पर एक आदेश जारी किया है।

इस आदेश में कहा गया है कि वोटों की काउंटिंग होने के समय या रिजल्ट्स आने के पश्चात किसी भी प्रकार का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा तथा न ही कोई जश्न मनाया जाएगा। रिजल्ट्स आने के बाद कोई भी उम्मीदवार केवल 2 व्यक्तियों के साथ ही अपनी जीत का प्रमाणपत्र लेने जा सकता है ।

दो मई को तमिलनाडु, पुडूचेरी,केरल असम तथा पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किये जायेंगे। बंगाल में सात चरणों के चुनाव हो चुके हैं तथा आखिरी चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होनी है। बाकी के राज्यों में चुनाव समाप्त हो चुके हैं।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो अन्यथा काउंटिंग पर रोक

कोरोना के हालात प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है।जिसको देखते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने 25 अप्रैल (सोमवार) को चुनाव आयोग (EC) को कड़ी फटकार लगाई थी। चीफ जस्टिस( Chief Justice) ने तो यह तक कह दिया कि कोरोना संक्रमण की इस दूसरी लहर का जिम्मेदार चुनाव आयोग है। जिसके चलते उन्होंने आयोग को चेतावनी भी दी थी कि 2 मई को होने वाली काउंटिंग के लिए कोविड प्रोटोकॉल बनाए जाएं तथा उनका कड़ाई से पालन हो। यदि ऐसा नहीं होता तो हमें मजबूरन काउंटिंग शेड्यूल को रोकना पड़ेगा।

तमिलनाडु की करूर सीट की याचिका हुई थी दायर

तमिलनाडु की करूर विधानसभा सीट पर होने वाली काउंटिंग पर दायर पिटीशन पर मद्रास हाइकोर्ट सुनवाई कर रहा था। जिसमें मांग की गई है कि यहाँ विधानसभा सीट पर 77 उम्मीदवार हैं, जिसके लिए 2 मई को होने वाली काउंटिंग के दिन यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य होना चाहिए।

काउंटिंग को लेकर हाइकोर्ट ने जारी किये प्रोटोकॉल

1. आप इस बात को सुनिश्चित कीजिए कि काउंटिंग वाले दिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो।

2. किसी भी मूल्य पर राजनीतिक अथवा गैर-राजनीतिक कारणों से काउंटिंग वाला दिन कोरोना के मामलों के मामलो में बढ़ोत्तरी का जिम्मेदार नहीं होना चाहिए।

3. या तो सही तरीके से काउंटिंग हो या फिर इस टाल दिया जाएगा।

4. यह बात परेशान करती है कि प्रशासन को इस बात का यद् दिलाना पड़ता है कि लोगों का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

5. यदि नागरिक जिंदा रहेंगे, तभी वह उन अधिकारों का उपयोग कर पाएंगे, जो उनको इस लोकतांत्रिक गणराज्य में प्राप्त हुए हैं।

6. मौजूदा हालात जिंदा रहने तथा लोगों को बचाए रखने के लिए हैं, दूसरी सारी चीजें उसके पश्चात आती हैं।

कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार चुनाव आयोग

कोरोना की इस दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। जिसके चलते चुनावी रैलियों में इकठ्ठा हुई भीड़ को लेकर लगातार सवाल खड़े उठाए जा रहे थे। ऐसे में बंगाल होने वाले सातवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी रैलियों, रोड शो तथा पद यात्रा पर पूर्ण रोक लगा दी थी तथा राजनीतिक पार्टियों से वर्चुअल सभाएं करने के लिए अपील की थी।

Written By : Aarti

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments