Sunday, September 8, 2024
HomeदेशKya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar...

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ? , india me khatam ho rahi vaccine , kya bhaart me vaccine nahi bachi hai , kya bharat me ruk jayega corona ka vaccination , vaccination limited stock in india bharat news hindi

Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

देश में जैसे-जैसे संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ देश में चल रहे टीकाकरण की रफ्तार को भी लगातार तेजी दी जा रही है जिसके चलते सरकार ने 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने का ऐलान कर दिया है ताकि देश के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीका लगवा सकें और हम देश में फैले इस संक्रमण को हरा सके। Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें सभी टीका लगवाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते नजर आ रही हैं और आए दिन सरकार प्रशासन लोगों से टीका लगवाने की अपील करता नजर आता है।

लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब देश में 1 मई से इतना बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है तो क्या देश में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है क्योंकि अगर हम कोवैक्सीन और Covisheild दोनों टीमों की खुराक को देखें तो देश में केवल 6.70 करोड़ ही डोज की स्टॉक है तो ऐसे में शंका यह जताई जा रही है कि कहीं अब देश में रेमदेसीविर इंजेक्शन ऑक्सीजन दबाव अस्पतालों में बेड के साथ-साथ कहीं टीके की भी किल्लत ना हो जाए।

टास्कफोर्स का भी मानना है कि देश में टीके की पर्याप्त मात्रा नहीं।
Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

देश में शुरू होने जा रहे हैं 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगने वाले टीकाकरण अभियान के लिए कोविड टास्क फोर्स आईसीएमआर के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने भी यह बताया है कि वैसे तो देश में 1 मई से बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है लेकिन टीके की उपलब्धता को देखते हुए यह लगता है कि अभी देश में इसकी पर्याप्त संख्या नहीं है। नहीं आपको बता देंगे डॉक्टर नरेंद्र कुमार खुद भी कोरोना से संक्रमित हैं और उन्होंने देश में टीके की पर्याप्त मात्रा नहीं होने को स्वीकार किया है।

देश में अगर प्रतिदिन 40.50 लाख लोगों को टीका लगे तो क्या होगा?

वैसे तो देश में प्रतिदिन टीका लगवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है और जिस रफ्तार से लोगों को टीका लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक देश में प्रतिदिन जिस तरह से टीका लगवाने वालों के आंकड़े आ रहे हैं उस हिसाब से यह कहा जा सकता है कि अगर संख्या इसी हिसाब से बनी रही तो मई तक के लिए टीका पर्याप्त मात्रा में है।

लेकिन इस पर डॉक्टर अरोड़ा ने अपना बयान देते हुए कहा है कि जिस रफ्तार से देश में टीका लग रहा है उसी रफ्तार से टीका की नई डोज भी तैयार होकर आती रहेगी और 28.30 लाख लोगों को रोजाना टीका लगता रहेगा लेकिन यदि संख्या इससे ऊपर जाती है तो यह संभावना है कि अगले कुछ ही दिन में कोविड का टीका खत्म हो सकता है।

इसी के साथ डॉक्टर अरोड़ा ने यह भी बताया कि जून से पहले टीका उत्पादन की क्षमता बढ़ने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं हालांकि टीका के उत्पादन के लिए रेड्डी लैबोरेट्रीज को स्पूतनिक वी का ऑर्डर दे दिया गया है लेकिन वह भी मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह के बाद ही आ पाएगी। ऐसे में विदेश से वैक्सीन मिलने की भी संभावना कम ही है। Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

अब यदि देश में टीका लगवाने वालों की संख्या में इजाफा होता है तो यह संभावना है कि देश में टीका खत्म हो सकता है और अगस्त से टीका का उत्पादन कर रहे भारत बायोटेक और सिरम इंस्टीट्यूट दोनों की क्षमता को बढ़ाकर 10.12 करोड़ डोज हर महीने तैयार करने की हो जाएगी।

अभी तक अमेरिका से कच्चे माल के आने में थोड़ी रुकावट आ रही थी लेकिन अब यह रुकावट दूर हो चुकी है और फिलहाल टीका तैयार करने वाले कच्चे माल की आवाजाही में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं है और यह उम्मीद जताई जा रहे हैं कि आगे भी किसी प्रकार की समस्या ना है।

जिस पर डॉक्टर अरोड़ा का कहना है कि कच्चे माल की समस्या उतनी बड़ी नहीं थी जितनी आउटपुट की थी उनका मानना है कि अब आगे इस तरह का गतिरोध नहीं आना चाहिए और टिका को बनाने वाली कंपनियों को अपने आउटपुट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि देश में टीके की कमी ना हो और जल्द से जल्द इसे पूरा किया जा सके। Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me

Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court

Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati

Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein

Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat

Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein

Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments