Budget Sabhi Varg Ke Liya Sirf Udyogpatiyon Ke Liye Nahi : Vitt Mantri,budget latest news samachar in hindi,niramala sitaraman on budget,finance minister on budget samachar in hindi
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-2022 को लेकर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए है। सरकार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है। सांठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बिलकुल बेबुनियाद है। Budget Sabhi Varg Ke
विपक्ष के आरोप किये खारिज
Budget Sabhi Varg Ke
निर्मला सीतारमण पूंजीपतियों के बजट के विपक्ष के आरोप का जिक्र करते हुए बोली कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। चाहे वह गरीब हों या फिर उद्यमी हों। सांठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद है।
गांवों में सड़कों का निर्माण करना, सौभाग्य योजना के तहत हर गांव में बिजली पहुँचाना, छोटे किसानों के खातों में पैसा डालने जैसी योजनाएं गरीबों के लिये है न कि किसी पूंजीपतियों के लिए।
किसान सम्मान निधि का आवंटन घटाया
वित्त मंत्री बोली बजट में तात्कालिक सहायता के साथ-साथ मध्यम और दीर्घ अवधि में सतत आर्थिक वृद्धि बनाये रखने पर ध्यान दिया गया है। Budget Sabhi Varg Ke
पीएम सम्मान निधि के तहत राशि कम किए जाने के विपक्ष के लगाए गए आरोप में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की तरफ से छोटे एवं सीमांत किसानों की सूची नहीं देने के कारण पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2021-22 के लिए आवंटन 10,000 करोड़ रुपये कम किया गया है। Budget Sabhi Varg Ke
रक्षा बजट नहीं घटाया
वित्त मंत्री ने बताया कि मनरेगा के तहत आवंटित कोष का उपयोग हमारी सरकार में घटा नहीं बढ़ा है। यह कहना तथ्य आधारित नहीं है कि सरकार ने रक्षा बजट में कमी की है। वित्त मंत्री बोली कि इस बार के बजट 2021-2022 में रक्षा क्षेत्र के पूंजीगत खर्च में 18 प्रतिशत से अधिक का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि एक रैंक एक पेंशन योजना के बकाया को पूरा करने का प्रावधान करने के लिए पिछले बजट में प्रावधान किया गया था, जिसकी इस बार जरूरत नहीं थी। Budget Sabhi Varg Ke
Related Post
Trump Ko Twitter Par Wapas Aane Ki Nahi Milegi Anumati,Company Ne Kya Batai Wajah
Kaala Hiran Maamle Me Rajisthan Sarkar Ki Salman Ke Khilaf Di Hui Arzi Kharij,Pedhein Poori Khabar
GDP Report Hui Jari, Jaaniye Kaisa Rahega Arthvyawastha Ka Haal,Padhein Poori Khabar