Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशBlack Fungus Pandemic Updates India : Desh Me Ab Tak Black Fungus...

Black Fungus Pandemic Updates India : Desh Me Ab Tak Black Fungus 9320 Mamle Aur 235 Mautein

Black Fungus Pandemic Updates India : Desh Me Ab Tak Black Fungus 9320 Mamle Aur 235 Mautein , black fungus in india , bharat me black fungus ke cases , india me black fungus se hui mautein , india me kitne logon ko hua black fungus , bharat me black fungus

कोरोना महामारी के संकट के बीच ब्लैक फंगस का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों में अब तक ब्लैक फंगस के 9320 मामले आ चुके हैं वहीं इससे 235 लोगों की जान जा चुकी है।

ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में सामने आए हैं जिनकी संख्या 5000 है। वही यह संक्रमण आंखों के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है जिसके चलते इस संक्रमण से संक्रमित होने के बाद कुछ मरीजों की आंख तक निकालनी पड़ रही है।

11 राज्यों ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित
Black Fungus Pandemic Updates India

कोरोना वायरस के बाद ब्लैक पंकज का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए हरियाणा ने सबसे पहले ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया था। जिसके बाद राजस्थान ने भी इस संक्रमण को महामारी एक्ट में शामिल किया है इसके बाद केंद्र सरकार ने भी आदेश जारी करते हुए सभी राज्यों से कहा है कि ब्लैक फंगस को pandemic act के तहत नोटिफाई किया जाए। जिसके बाद अब तक उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु और तेलंगाना भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं। Black Fungus Pandemic Updates India

पहली बार गुजरात में 15 साल के किशोर को हुआ ब्लैक फंगस

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण को मात देकर उभरे 15 साल के किशोर में ब्लैक फंगस का संक्रमण पाया गया। जिसके बाद उसका ऑपरेशन करना पड़ा 4 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद किशोर ब्लैक फंगस से मुक्त हो गया। जिस पर डॉ अभिषेक बंसल ने बताया कि राज्य में किसी किशोर में पाया गया ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है, जिसमें ऑपरेशन के दौरान उसके तालु और साइड के दांत निकालने पड़े।

ब्लैक फंगस पर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह?
Black Fungus Pandemic Updates India

अब तक देश के करीब 15 राज्यों से 9000 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं हालांकि यह संक्रमण डायबिटीज के मरीजों में ज्यादा देखा जा रहा है। जिसे लेकर दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया और मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन ने कई अहम जानकारियां साझा की हैं और बचाव के कुछ उपाय बताए हैं।

* डॉ गुलेरिया नेट से बचाव के लिए कुछ अहम बातों को बताया है जिसके लिए डॉक्टर का कहना है कि मरीजों को चिकित्सक की सलाह पर ही steroid दिया जाना चाहिए और साथ ही इस स्टेरॉयड की बहुत ही हल्की और मीडियम डोज देनी चाहिए और अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से स्टेरॉइड ले रहा है तो उसमें डायबिटीज जैसी समस्या आ सकती है ऐसे में ब्लैक फंगस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। Black Fungus Pandemic Updates India

* मेदांता के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहान ने पंकज को लेकर बताया कि इस संक्रमण में नाक में दर्द गाल पर सूजन मुंह के अंदर पंकज तेज जकड़न आंख की पलक में सूजन आंख में दर्द या रोशनी का कम होना और चेहरे के किसी भी बात पर सूजन जैसे लक्षण आ जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है आगे उन्होंने बताया कि इस संक्रमण को काबू करने का एक ही रास्ता है जो की है स्टेरॉइड का सही तरीके से इस्तेमाल करना और डायबिटीज को कंट्रोल में रखना। Black Fungus Pandemic Updates India

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Israel Aur Palestine Ki Jung Me Bharat Kiske Sath Hai , Jaaniye Poori Jaankari

Coviself Kit Ki Madad Se Ghar Par Hi Karein Corona Ki Jaanch , Jaaniye Kaise Karein Istemaal

Varanasi Ke Doctors Aur Paramediacal Staff Ke Sath Baat Karte Samay PM Modi Hue Bhavuk

Congress Aur BJP Toolkit Ko lekar Ek Doosre Par Laga Rahe Arop

Virat Kohli Ne Poorv Cricketer Sravanthi Ke Mata-Pita Ke Ilaj Ke Liye Donate Kiye 6.77 Lakh Rupaye

Rajisthan Sarkar Ne Black Fungus Ko Mahamari Ghoshit Ki , Ab Har Case Aur Death Ka Record Rakha Jayega

Rajasthan Me 21 June Tak Badhi Dhara 144 , Logon Ke Ikattha Hone Par Rok

Officers De Rahe The Jhooth Bolne Ki Training , Nitinsh Samudayik Kitchen Par Karne Wale The Meeting

Lucknow Me 2.5 Mahine Me 13,313 Death Certificate Bane , Sarkar Ke Mutabik Corona Se Sirf 1024 Mautein

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments