Saturday, December 21, 2024
Homeटेक न्यूज़Jio Users Ab Karwa Sakenge Emergency Recharge , Jaaniye Jio Me Kaise...

Jio Users Ab Karwa Sakenge Emergency Recharge , Jaaniye Jio Me Kaise Lein Emergency Loan

Jio Users Ab Karwa Sakenge Emergency Recharge , ab jio se lein emergency loan jio emergency talktime , jio me emergency recharge kaise karein , jio me emergency recharge kaise kar sakte hain

रिलायंस जियो ने हाल ही में विश्व के सबसे ज़्यादा सस्ते स्मार्टफोन की घोषणा करने के बाद 1 नविन प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस नए प्लान का प्रॉफिट कुछ ऐसा की इसमें कस्टमर को भरपूर डाटा प्राप्त होगा और इतना ही नहीं बल्कि वैधता भी लंबी प्रदान की जा रही है। जियो के इस प्लान की कीमत 3,499 रुपये तय की गयी है जो कि कंपनी का सर्वाधिक महंगा प्लान है। 

प्रतिदिन मिलेगा 3GB डाटा

जियो के इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा उपभोगता को मिलेगा अर्ताथ कुल मिला कर 1095GB डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। वही डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो कर 64Kbps ही रह जाएगी। इस प्लान के पश्चयात जियो ने अपने कस्टमर्स को एक और सुविधा दी गयी है। जियो के कस्टमर्स को रिचार्ज करने के लिए अब परेशान होने की भी कोई अव्यश्कता नहीं है।

यूजर्स कर सकेंगे एमरजैंसी रिचार्ज

इसका मतलब ये है की अगर आपका डाटा अचानक से खत्म हो गया और रिचार्ज करने के लिए आपके पास कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उस समय आप जियो से लोन रिचार्ज भी ले सकते हैं और बाद में जब आपके पास सुविधा उपलब्ध हो तो पैसे  दे सकते हैं।

आमतौर पर देखा जाए तो हमें सारे रिचार्ज प्लान के साथ प्रतिदिन कुछ डाटा मिलता है, लेकिन अगर कोई आव्यशक कार्य आ जाता है तो उससे करने में हमारा सारा डाटा खत्म हो जाता है। जिसके बाद हमे कई मुश्किलें होती है। कस्टमर्स की इन प्रॉब्लम को मद्द्नज़र रखते हुए इस दिक्कत को जियो ने इमरजेंसी डाटा लोन नाम दिया है।

₹11 में मिलेगा बिना पेमेंट रिचार्ज लोन

जियो द्वारा दिए गए इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा के तहत कस्टमर्स 11 रुपये का डाटा प्लान बिना पेमेंट किए भी रिचार्ज कर सकते हैं, मगर बाद में आपको कंपनी को लोन रिचार्ज के पैसे देने पड़ेंगे। इमरजेंसी डाटा लोन के तहत 11 रुपये तक का 5 रिचार्ज कर सकते हैं इसका मतलब ये होगा की आपको कुल 5 GB डाटा मिल सकेगा।

गौर करने वाली बात ये है की जियो ने हाल ही में अपने 3 हज़ार 499 रुपये का प्लान मार्किट में लॉन्च किया है जिसमे प्रतिनदिन 3 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज़ 100SMS मिलेंगे। इस प्लान के अतिरिक्त फायदों अगर देखे जाए तो इसमें JioCinema, JioSecurity, JioTV,JioNews और JioCloud का एक्सेस भी मिलेगा।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

UP Me 5 July Se Khulenge Multiplex,Cinema Hall Aur Gym , Yogi Sarkar Ne Kiya Faislaa

Balrampur Hospital Ke Guard Ne Di Patrakar Ko Jaan Se Maarne Ki Dhamki , Guards Ki Aaye-Din Hoti Rehti Hai Gali Galoch , Kya Hai Poora Maamla

Pakshim Bangaal Ke Sadan Me Hua Hungama , Vidhayakon Ne Ki Narebaji , Satra Ki Karyawai Ko Karna Pada Baadhit

Hinsa Ke Peediton Ko Mile Ilaj- Calcutta High Court , Kaha Peediton Ko Diya Jaaye Rashan

Dahej Ki Maang Poori Na Hone Par Dushkarm Kar Talaq Dekar Ghar Se Nikala

GangaJal Se Bani Vaccine Ke Clinical Trial Ki Uth Rahi Maang , Allahabad Highcourt Me Dayar Hui Yachika

Sapa Party Swarthi Aur Dalit Virodhi Hai- Mayawati , Mayawati Ne Sapa Par Kasa Tanj , Jaaniye Aur Kya Bolin Mayawati

WHO Ne Delta Varient Ko Duniya Ke Liye Bataya Khatra , 96 Deshon Me Pahuncha Ye Varient

Jaaniye Doctors Day Par Kya Bole PM Modi , Btaya Ki Kyun Doctors Ko Bhagwan Ka Darja Dete Hain

Uttar Pradesh Dharm Parivartan Mamla : Bhajpa Netaon Ne Dhamki Dekar Gumrah Karke Jabran Darj Karai F.I.R. – Peedit Ki Patni

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments