Balrampur Hospital Ke Guard Ne Di Patrakar Ko Jaan Se Maarne Ki Dhamki , balrampur ke security guards ne patrakar journalist ko jaan se marne ki dhamki di , balraampur aspataal ke security guard ne journalist ko jaan se maar dene ki dhamki
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली पुर्ण बहुमत की भाजपा सरकार आने के बाद लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किये जाने हेतू बराबर बयान देते रहते हैं ऐसा लगता है कि बयान सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहे हैं,
मुख्यमंत्री के मुताबिक़ पत्रकारों के साथ बदसलूकी एवं अभद्रता करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन उत्तर प्रदेश में सब कुछ इसके विपरीत पत्रकारों के उत्पीडन, हत्या जैसी घटनाएं आम सी हो गईं है और बद सुलूकी का जहाँ तक मामला है इसकी तो पराकाष्ठा हो गई है
अगर कोई पत्रकार खबर के लिये किसी भी सरकारी दफ्तर या अन्य जगह पर जाता है और सन्म्बंधित अधिकारी या कर्मचारी को लगता है इस से उसकी बदनामी होगी तो पत्रकार के साथ बद सुलूकी ही नहीं मार तोड़ तक पर आमादा हो जाता है ।
पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी
मालूम हो कि थाना वज़ीर गंज के अन्तर्गत स्थित बलराम्पुर अस्पताल में ऐसी ही एक घटना सामने आई जहाँ पत्रकार अपनी पत्नी को लेकर इलाज हेतू गया वहां मौजूद गार्ड ने बद सुलूकी की सारे हदें पार कर जान से मार देने तक की धमकी दे डाली जिस से अस्पताल में हडकंप मच गया
आनन फानन में मौक़े पर पुलिस भी पहुच गई मामले को रफा दफा तो करा दिया गया अब सवाल यह उठता है कि आखिर गार्ड किसकी शय पर करते हैं गुण्डागर्दी लोगों का कहना है कि आय दिन यहां इस तरह की वारदात होती रह्ती है जबकि गेट पर ही पुलिस चौकी बनी हुई है उसके बा वजूद गार्डों की गुण्डा गर्दी के क़िस्से आम हैं जो निहायत ही शर्मनाक है और मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पलीता लगा रहे,
सभी गार्ड ने मिलकर किया हमला
बताते चले आज पत्रकार मोहम्मद सैफ साबरी जब अपनी पत्नी को दिखाने बलरामपुर हॉस्पिटल लाए थे, उसी दौरान गेट पर तैनात गार्डो ने पत्रकार को अंदर जाने से रोका पत्रकार ने इस बात का विरोध किया तो सभी गार्ड ने एक साथ एकत्रित होकर पत्रकार पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह पत्रकार को गार्डों के झुंड से बाहर निकाला
वहां से जान बचाने के बाद पत्रकार ने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर बलरामपुर डायरेक्टर को पूरी जानकारी दी तो उन्होंने पूरा मामला संज्ञान में लेते हुए कहा उक्त गार्ड के खिलाफ कार्यवाई का आश्वासन दिया, फिलहाल पत्रकार ने अपना प्रार्थना पत्र थाना वजीरगंज प्रभारी को दिया है थाना प्रभारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए। पत्रकार का मेडिकल करवा कर मुक़दमा लिखने का आदेश दिया और मामले की जांच करा कर जल्द से जल्द दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
यह भी पढ़ें
Jaaniye Doctors Day Par Kya Bole PM Modi , Btaya Ki Kyun Doctors Ko Bhagwan Ka Darja Dete Hain
Mulayam Singh Yadav Ki Tabiyat Bigdi ,Hospital Me Karaya Gaya Bharti
Aaj Se Aur Mahengi Hui Rasoi Gas , Jaaniye Kya Hai Nayi Keemat , Aam Aadmi Ko Laga Jhatka
Akhilesh Yadav Ke Janmdin Par CM Yogi Adityanath Ne Di Badhai , Jaaniye Kya Bole CM Yogi
Pakistani Nagrik Par Chaku Se Vaar, Daadhi Kaati Aur Kaha Laut Jao Apne Desh
Ghazipur Border Par Kisan Aur BJP Samarthakon Ke Beech Hui Marpeet , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Counter Drone Policy Layegi Sarkar , Drone Attacks Ko Nakaam Karne Ki Technology Par Kaam Shuru