Aaj Se Aur Mahengi Hui Rasoi Gas , Jaaniye Kya Hai Nayi Keemat, rasoi gas price today hindi , gas cylinder rate price today , today gas cylinder rate , gharelu gas cylinder ke daam
पेट्रोल-डीजल के रेट दिन पर दिन बढ़ते जा रहें हैं। वहीँ अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी इजाफ़ा बढ़ गए हैं।बता दें कि जुलाई महीने के पहले ही दिन आम आदमी को झटका लग गया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस पर 25.50 रुपये का इजाफा कर दिया है। इसके आलावा कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट
बता दें कि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये का हो गया है।वहीँ कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है और मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।
19 किलोग्राम वाले सिलिंडर का दाम हुआ इतना
गौरतलब है कि दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है।वहीँ कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया।
बता दें कि मई और जून में घरेलू सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था और अप्रैल में एलपीजी सिलिंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी तथा दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलिंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलिंडर किया गया और 15 फरवरी को दाम दोबारा बढ़कर 769 रुपये हुआ उसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये कर दी गई। मार्च में इसका प्राइस 819 रुपये कर दिया गया था।
हर महीने होती है गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा
बता दें सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं और इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Pakistani Nagrik Par Chaku Se Vaar, Daadhi Kaati Aur Kaha Laut Jao Apne Desh
Ghazipur Border Par Kisan Aur BJP Samarthakon Ke Beech Hui Marpeet , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Counter Drone Policy Layegi Sarkar , Drone Attacks Ko Nakaam Karne Ki Technology Par Kaam Shuru
Twitter India Ke MD Ke Khilaf Ek Aur F.I.R. , Desh Ke Nakshe Ko Dikhaya Tha Ghalat
Naye IT Niyamo Ke Aadhar Par Kitna Content Hataya Iska Jawaab 15 July Ko Denge – Facebook