Jaaniye Doctors Day Par Kya Bole PM Modi , pm modi ondoctors day , pradhanmantri modi on doctors day , narendra modi on doctprs day ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टर्स डे के मौके पर देश के डॉक्टरों को संबोधित करते हुए आई एम ए के कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के मुश्किल वक्त में ना जाने कितने लोगों का जीवन संकट में पड़ा होगा कितने लोगों ने बीमारी या किसी इतना ही नहीं न जाने कितने लोगों को लगने लगा होगा कि कहीं हम किसी अपने को ना खो दें।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश अरुणा जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है ऐसे में डॉक्टरों ने दिन-रात एक करके लाखों लोगों का जीवन बचाया है इसीलिए डॉक्टरों को सिर्फ यू ही ईश्वर का दूसरा रूप नहीं कहा जाता साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महामारी के वक्त अपनी जान गवाने वाले डॉक्टर को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मुश्किल दौर में हेल्थ सेक्टर के लिए जारी किया गया करोड़ों का बजट
प्रधानमंत्री ने संबोधन में डॉक्टर को धन्यवाद कहते हुए मुश्किल दौर में के लिए जारी किया गया बजट का भी जिक्र करते हुए कहा कि पिछले समय के मुताबिक इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए दोगुना बजट का आवंटन किया गया जो कि 2 लाख करोड रुपए से भी अधिक है।
साथ ही प्रधानमंत्री ने एक नई स्कीम के बारे में भी जानकारी साझा करते हुए बताया कि हेल्थ सेक्टर को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए सरकार ₹50000 की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लेकर आई है जिससे जहां पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है वहां इस स्कीम के जरिए उन्हें सुधारा जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार कर रही अथक प्रयास
प्रधानमंत्री ने सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में किए गए प्रस्ताव को लेकर अथक प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि जहां साल 2000 तक देश में केवल 6 एम्स थे वही 7 सालों के भीतर ही 15 नए एम्स का काम शुरू हुआ है। साथ ही देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में भी डेढ़ गुना की वृद्धि हुई है जिस वजह से ही अंडर ग्रेजुएट सीट्स में भी करीब डेढ़ गुना की वृद्धि देखी गई है साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट में भी 80 फ़ीसदी सीट्स बढ़ी हैं।
प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए आगे अपने संबोधन में कहा कि महामारी के दौरान एक और अच्छी चीज देखी गई है जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों ने योग को लेकर भी काफी जागरुकता फैलाई है जिसके लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम आजादी के बाद पिछले शताब्दी में होना चाहिए था वह अब हो रहा है।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Pakistani Nagrik Par Chaku Se Vaar, Daadhi Kaati Aur Kaha Laut Jao Apne Desh
Ghazipur Border Par Kisan Aur BJP Samarthakon Ke Beech Hui Marpeet , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Counter Drone Policy Layegi Sarkar , Drone Attacks Ko Nakaam Karne Ki Technology Par Kaam Shuru
Twitter India Ke MD Ke Khilaf Ek Aur F.I.R. , Desh Ke Nakshe Ko Dikhaya Tha Ghalat
Naye IT Niyamo Ke Aadhar Par Kitna Content Hataya Iska Jawaab 15 July Ko Denge – Facebook