Uttar Pradesh Dharm Parivartan Mamla : Bhajpa Netaon Ne Dhamki Dekar Gumrah Karke Jabran Darj Karai F.I.R. – Peedit Ki Patni
धर्म परिवर्तन को लेकर कानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अपने पति के विरोध में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने का इल्जाम लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला अपने बयान से मुकर गई है। महिला का इल्जाम है कि उसने मुस्लिम युवक से लव मैरिज की थी तथा इस से उसको कोई समस्या नहीं है।
आरोप लगाया है कि मोहल्ले के भाजपा लीडर्स ने जबरदस्ती उसको धमकाया तथा जेल भेजने की धमकी दी। जिसके बाद उसकी ओर से स्वयं तहरीर लिखकर उसके पति के विरोध में फीलखाना थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। महिला द्वारा पुलिस के सामने भी अपनी तहरीर दे दी गयी है। फीलखाना पुलिस अब भाजपा लीडर्स के विरुद्ध एक्शन लेने की तैयारी कर रही है
बच्चे का खतना करवाने वाले इल्जाम से पत्नी ने किया इंकार
तपेश्वरी देवी मंदिर के समीप रहने वाली सपना राजपूत के मुताबिक उसने नौशाद नामक युवक से लव मैरिज की थी। बिरहाना रोड तपेश्वरी देवी मंदिर में वह फूलों की दुकान लगाती है। क्षेत्र के बीजेपी लीडर्स को यह बात पता थी। उन्होंने साजिश के आधार पर मुझको जेल भिजवाने की धमकी देकर उस तहरीर पर अंगूठा लगवा लिया।
उसके बाद मेरे पति नौशाद पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने ढाई साल के बच्चे का जबरदस्ती खतना करवा दिया। अब मुझ पर धर्मान्तरण के लिए दबाव डाल रहा है। खिलाफत करने पर अनेक प्रकार से टॉर्चर कर रहा है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मुझको इस बात की जानकारी दी।
तब मुझे ये पता चला कि बीजेपी लीडर्स ने मुझपे दबाव डालने के साथ ही गुमराह करके पति के विरोध में FIR दर्ज करा दी है। जबकि मुझे मेरे पति नौशाद से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। महिला के तहरीर तथा अपने बयान से दूसरे दिन ही मुकरने के बाद पुलिस अब बीजेपी लीडर्स के विरोध में एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
थानेदार को महिला ने बताई पूरी सच्चाई
इस बारे में थाना प्रभारी का कहना है कि FIR दर्ज करवाने वाली महिला सपना राजपूत ने कहा कि हम स्वयं पुलिस स्टेशन नहीं आए थे, मेरे पास बीजेपी वाले स्वयं आए थे। यह धमकी दी कि तुम्हारा पति मुस्लिम है, इसको भगाओ वरना तुमको भी फंसा देंगे। यह बात बीजेपी लीडर पंकज तिवारी ने बोली, जिससे हम डर गए। किंतु हमको यह नहीं पता था कि ये लोग हमारे पति को फंसा देंगे। अब मेरे बच्चों का पालन कौन करेगा तथा कौन खिलाएगा। मुझको मालूम था कि मेरा पति मुसलमान हैं, मेरे बच्चे का खतना नहीं करवाया गया है।
पंकज तिवारी, संजय मिश्रा तथा अर्चना सहित दूसरे बीजेपी लीडर्स ने जबरदस्ती FIR दर्ज करवाई है। हम ये नहीं चाहते थे कि FIR दर्ज हो। शादी के 7 साल हो गए मेरे 2 बच्चे पहले पति से तथा 1 नौशाद से है। मुझको अपने पति से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
FIR दर्ज करवाने के बाद से गायब बीजेपी लीडर
थाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू के मुताबिक पीड़ित महिला सपना राजपूत ने बताया कि बीजेपी लीडर्स द्वारा उसको धमकी देकर तथा गुमराह करके उसके पति के विरोध में FIR दर्ज कराई गयी है। पुलिस द्वारा जब दूसरे दिन उसको अलग से बुलाकर पूछताछ की गयी तब यह सच्चाई सामने आई है।
जिसके बाद से महिला को अपने साथ लाकर FIR दर्ज कराने वाले BJP नेता लापता हैं। पुलिस कमिश्नर को इस बारे में बताया गया है। अब गुमराह करके FIR दर्ज करवाने वालों के विरोध में एक्शन लिया जायेगा।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Pakistani Nagrik Par Chaku Se Vaar, Daadhi Kaati Aur Kaha Laut Jao Apne Desh
Ghazipur Border Par Kisan Aur BJP Samarthakon Ke Beech Hui Marpeet , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Counter Drone Policy Layegi Sarkar , Drone Attacks Ko Nakaam Karne Ki Technology Par Kaam Shuru
Twitter India Ke MD Ke Khilaf Ek Aur F.I.R. , Desh Ke Nakshe Ko Dikhaya Tha Ghalat
Naye IT Niyamo Ke Aadhar Par Kitna Content Hataya Iska Jawaab 15 July Ko Denge – Facebook