Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij , Corona Positive Marijon Ka Nahi Mil Raha Koi Data , lucknow me hospital se bhage corona positive patients , lucknow se bhage corona positive marij , corona virus ke patients lucknow city ke hospitals se bhage
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मरीजों की गायब होने की खबर सामने आई है इन लोगों ने लखनऊ के केजीएमयू पीजीआई और लोहिया संस्थान में आरटी पीसीआर टेस्ट कराया था जिनके रिकॉर्ड में लोगों का एड्रेस गलत निकला और इन मरीजों की पहचान 1 से 20 मई तक हुई है जिस मामले में प्रशासन ने अब जांच शुरू कर दी है। Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
गलत एड्रेस पर भेजी जा रही कोरोना किट
स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में 8876 लोगों का गलत एड्रेस दर्ज है और नियम के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को घर पर ही पोरोना केट भेजी जाती है जिस वजह से इन लोगों का एड्रेस गलत दर्ज होने के कारण कोरोना किट भी गलत एड्रेस पर भेजी जा रही है और लोग उसे वापस भी नहीं कर रहे हैं। जिसके लिए कोविड-19 को लेकर लखनऊ जिले की नोडल अधिकारी बनी रोशन जैकब ने चिकित्सा शिक्षा के महानिदेशक को इस मामले की जानकारी दी है।
लोहिया संस्थान से सबसे ज्यादा रिकॉर्ड गायब
Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
नोडल अधिकारी रोशन जैकब के अनुसार लखनऊ के लोहिया संस्थान से 4049 मरीजों का डाटा गलत तरह से दर्द है इसके अलावा केजीएमयू में 3749 और पीजीआई में 1078 लोगों का गलत रिकॉर्ड पाया गया है और इसका पता शासन और सरकार को भी नहीं है।
अफसरों ने इस मामले को लेकर दो तरह के तर्क दिए हैं जिसके लिए उनका कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर गलत एड्रेस दर्ज कराते हैं ताकि उनके घर पर पोस्टर नाचे पाया जा सके तो वही दूसरा कारण यह बताया गया कि सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी एड्रेस नोट करते वक्त गलत डाटा फीड कर देते हैं क्योंकि जांच के दौरान कई लोग लाइन में लगे रहते हैं और इस दौरान भीड़ की वजह से कर्मचारियों से यह गलती हो जाती है। Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
मरीजों की किसी भी तरह की जानकारी हासिल नहीं
लखनऊ से गायब हुए 8876 मरीजों की किसी भी तरह की जानकारी शासन प्रशासन के पास नहीं है और सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि यहां पर नहीं मालूम है कि यह पॉजिटिव लोग ठीक हुए भी हैं या नहीं ऐसे में यह समस्या आ रही है कि पोर्टल से ऐसे लोगों का नाम और बाकी जानकारी किस तरह से हटाई जाए क्योंकि ज्यादातर लोगों के तो मोबाइल नंबर तक गलत दर्ज हैं। Lucknow Se Bhage Corona Ke Marij
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Priyanka Chopra Ne Daan Kiye Paise , Bharat Me Corona Sankat Dekhte Hue Jutai Rakam
Corona Ki Teesri Laher Me Bachche Honge Sankramit ? Bal Ayog Ne Sabhi Rajyon Se Manga Data
Kab Aur Kahan Honge IPL Ke Bache Hue Match , Jaaniye Sab Kuch
Collector Ne Yuva Ko Mara Thappad , CM Ne Collector Ko Hatane Ke Diye Nirdesh
Exam Ke Maddenazar Bulai Baithak , Kya Honge 12th Ke Ezam
Ab White Fungus Ke Case Bhi Aa Rahe Samne , Kayie Rajyon Se Samne Aa Rahe Mamlein
Corona Mahamari Ke Beech UP Me Kitni Bar Aaye Waha Ke Sansad , Jaaniye Detail Me