Maharashtra Me Phir Badha Corona , active corona cases in maharashtra , maharshtra me corona ke marij , kul corona cases in maharashtra , maharashtra me corona virus ki sankhya , maharashtra me kitna hai corona
Maharashtra Me Phir Badha Corona
महाराष्ट्र में 1दिन की राहत के पश्चात कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा फिर से 66,000 के पार चला गया है। 27 अप्रैल (मंगलवार) को 66 हजार 358 नए केस दर्ज किये गए तथा 895 मरीजों की मौत हुई।
इसके पहले 26 अप्रैल को 48 हजार 700 केस दर्ज किये गए थे तथा 524 संक्रमितों की मौत हो गयी थी। सिर्फ मुंबई की बात की जाये ताे यहां 27 अप्रैल को 4 हजार 014 नए पॉजिटिव केस मिले। 26 अप्रैल को यह आंकड़ा 3 हजार 876 था। Maharashtra Me Phir Badha Coronab
संक्रमितों की बढ़ती रफ़्तार के चलते आज दोपहर को राज्य मंत्रिमंडल की मुख्य बैठक है। जिसमें निर्धारित किया जायेगा कि राज्य में एक मई के पश्चात लॉकडाउन को बढ़ाना है अथवा नहीं।
साथ ही इस बैठक में यह फैसला भी लिया जा सकता है कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन फ्री रहेगा या नही। उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि वह इससे जुड़े प्रस्ताव पर साइन कर चुके हैं, परंतु अंतिम निर्णय सीएम उद्धव ठाकरे को लेना है।
मुंबई तथा पुणे के कई सेंटर्स पर रोका गया टीकाकरण
इसी के चलते यह भी बताया जा रहा है कि टीके की किल्लत की वजह से मुंबई के 18 सेंटर तथा पुणे के 40 से अधिक सेंटर्स पर बुधवार से टीकाकरण पर रोक लगा दी गयी है। जिसमें मुंबई स्थित राज्य का सबसे बड़ा बीकेसी (BKC) का टीकाकरण सेंटर भी सम्मिलित है।
महाराष्ट्र में 1 दिन में 8 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित
महाराष्ट में 26 अप्रैल को 5,34,722 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने 1दिन में आठ लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा कि केंद्र ने उनको 1 करोड़ 60 लाख डोज प्राप्त कराए हैं। Maharashtra Me Phir Badha Corona
कोरोना के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकनाथ गायकवाड़ की मौत
महाराष्ट्र की एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ के पिता तथा राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एकनाथ गायकवाड़ की कोरोना बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई है। 81 वर्ष के गायकवाड़ बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वह 14वीं तथा 15वीं लोकसभा के समय मुंबई नार्थ सेंट्रल सीट से सांसद भी रह चुके है।
पुलिसकर्मियों को डबल मास्क तथा फेस शील्ड पहनने का दिया गया निर्देश
Maharashtra Me Phir Badha Corona
कोरोना संक्रमण की कड़ी रफ्तार पर रोक लगाने के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वह डबल मास्क पहने तथा फेस शील्ड का अनिवार्य रूप उपयोग करें। मुम्बई में कोरोना के कारण अभी तक 106 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गँवा दी है
साथ ही 8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, 18 पुलिसकर्मी कोरोना की वैक्सीन लेने के पश्चात भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
महामारी के कारण टला कृषि मंडियों का चुनाव
Maharashtra Me Phir Badha Corona
कोरोना महामारी के कारण राज की कृषि मंडी समितियों के चुनाव को छह महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य की कृषि पतसंस्था तथा बहुउद्देशीय सहकारी संस्थाओं के चुनाव को भी 31 अगस्त तक टाल दिए गए है।
फडणवीस ने लगाया आरोप मौतों की संख्या छिपा रही सरकार
Maharashtra Me Phir Badha Corona
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार आंकड़ों को मिलाने के नाम पर रोजाना कोरोना से होने वाली मौत से जुड़ी संख्या छुपा रही है। फडणवीस का कहना है कि राज्य सरकार ने आंकड़ों का मिलान करने का कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया है,
जिसकी वजह से 1सप्ताह पहले या उससे भी पहले हुई मौतों की संख्या टोटल आंकड़ों में अब तक जोड़ी जा रही हैं । जिसके चलते रोजाना होने वाली मौतों की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पा रही।’ Maharashtra Me Phir Badha Corona
Written By : Aarti
यह भी पढ़ें
Lockdown Lagana Hai Zaroori, Badhte Corona Ke Maddenazar Experts Ki Salah
Corona Mahamari Ke Maddenazar Supreme Court me Sunwai , Kendra Ko Diye Ye Nirdesh
27 Apr Active Corona Cases In India , Beete 24 Ghante Me Kya Raha Corona Ka Aankda
Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla
KKR Ko Mili Jeet Aakhir Toota Haar Ka Silsila , Lagataar Harti KKR Ko Mila Jeet Ka Sahara
Kya Ab Vaccine Ki Bhi Hogi Killat , Kya Vaccination Ki Raftaar Hogi Kam ?
Corona Protocol Ko Lekar Sakht Hota Dikha Chunav Ayog , Jaaniya Kya Bola Chunav Ayog
America Ne Badhaya Madad Ka Haath , Kaha Mushkil Waqt Aapne Hamara Saath Diya Ab Hamari Baari
Ab Ghar Me Bhi Pehnna Hoga Mask -Neeti Ayog , Kya Itna Ghatak Ho Gaya Hai Corona