बहराइच : मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षुता एवं प्रोत्साहन योजना (सीएमएपीएस) एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजकीय आई.टी.आई., कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मंे राजकीय आई.टी.आई. परिसर में आयोजित 01 दिवसीय अप्रैन्टिस/रोजगार मेले में 34 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 34 कम्पनियों के रिक्त 277 पद के सापेक्ष 32 बच्चों का अप्रैन्टिस के लिए चयन किया गया। इसके अलावा रोजगार मेला में सेवा योजन कार्यालय के माध्यम से 05 कम्पनियों द्वारा 110 बेरोजगार युवाओं का चयन कर रोजगार मुहैया कराया गया।
‘डॉक्टर से सुनिये’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डीएम ने दिये निर्देश
यूआरएल लिंक https:@@webcast-gov-in@up@health पर प्रसारित होगा कार्यक्रम
बहराइच 19 अप्रैल। प्रदेश सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए “डॉक्टर से सुनिये” नामक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इससे जुड़कर लोग उच्च स्तरीय विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल से बीमारियों के बारे में सही जानकारी व शंकाओं का समाधान कर सकेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को अपरान्ह 03ः00 बजे से सॉय 06ः00 बजे तक प्रदेश के सभी जिलों में एनआइसी के माध्यम से “डॉक्टर से सुनिये” कार्यक्रम के तहत आमजन के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, टॉयफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचों, नवजात की प्रथम 28 दिनों में देखभाल एवं नियमित टीकाकरण को लेकर करीब दो घंटे तक चर्चा की जाएगी। इसके बाद करीब एक घंटे का समय लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जिला बेरोजगार पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि समस्त पंचायत भवनों पर सचिवों के माध्यम से कम्प्यूटर/लैपटाप/स्मार्ट फोन के माध्यम से ग्राम प्रधान आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा द्वारा लाभार्थियों को जोड़ने हेतु निर्देशित करें। इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री गर्भवती/धात्री महिलाओं एवं ऐसी महिलाएं जिनके 0-2 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे हों, के साथ स्वयं उपस्थित होकर वेबकास्ट पर लाइव प्रसारित कार्यक्रम डॉक्टर से सुनिये कार्यक्रम में जुड़े।
डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, सामु./प्रा.स्वा. केन्द्र, बहराइच समस्त सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी आशा को अपने टैबलेट, स्मार्टफोन, लैपटाप के माध्यम बेरोजगार से अपने क्षेत्र में लिंक से जुड़ने और समुदाय के 5-10 लाभार्थियों एवं अभिभावकों को से जोड़ना सुनिश्चित करें।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रसार/बीसीपीएम समस्त सामु/प्रा.स्वा. केन्द्र पर लाभार्थियों को कार्यक्रम से जोड़े तथा सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने साथ प्रसारण में जोड़े गये लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर ब्लाक के वाहटसएप ग्रुप पर और ब्लाक से जनपद के वाहटसएप ग्रुप पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगें।
Read More:हापुड़ की धौलाना केमिकल फैक्टरी में धमाका, छह की मौत, 12 घायल