Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवक्फ कानून को लेकर सीएम योगी ने कहा लातों के भूत बातों...

वक्फ कानून को लेकर सीएम योगी ने कहा लातों के भूत बातों से नहीं मानते

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाई डंडे से ही मानेंगे। जानकारी दे दें कि सीएम योगी ने हरदोई जिले में अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहीं पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया।

बांग्लादेश ही जाना चाहिए – सीएम योगी

आगे योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा वहां के न्यायालयों को, जिन्होंने केंद्र से कह कर वहां पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती कराई और हिंदुओं की रक्षा करने को कहा और आज वहां केंद्रीय बल तैनात है। आपने वहां की पीड़ा सुनी होगी, लेकिन सभी लोग मौन हैं, कांग्रेस मौन हैं, समाजवादी पार्टी मौन है। टीएमसी मौन है, वे धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं। समर्थन कर रहे हैं बांग्लादेश के अंदर जो हुआ था, बड़ी बेशर्मी के साथ उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर उन्हें बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए क्यों भारत के धरती पर बोझ बने हुए हो।

लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं – सीएम योगी

संबोधन के दौरान ही सीएम योगी ने बंगाल हिंसा पर भी अपनी बात कही। सीएम ने कहा कि आप याद करिए 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को, हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाईयों का उपचार ही डंडा है। बिना डंडे के ये मानेंगे ही नहीं। आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाईयों को शांतिदूत कहती हैं। अरे लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। सेक्युलिरजिम के नाम पर इन लोगों ने दंगा करने वालों को छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है, सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।

क्या हुआ पश्चिम बंगाल में ?

जानकारी दे दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते दिनों वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों की ओर से हिंसक प्रदर्शन किया गया, इस दौरान उपद्रवियों ने एक घर में घुसकर पिता और बेटे की हत्या भी कर दी। वे पिता-पुत्र मूर्ति बनाने का कार्य करते थे। वहीं, एक और युवकी गोलीबारी में मौत हो गई थी। अब तक मुर्शिदाबाद की हिंसा में 3 लोगों की जान जा चुकी है और 15 पुलिसकर्मी घायल हैं। इस हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा, दक्षिण 24 परगना में भी वक्फ कानून को लेकर तनाव की स्थिति देखने को मिली है। यहां भांगर इलाके में बंगाल पुलिस से इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ताओं की झड़प हुई, इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की एक गाड़ी व कई बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया।

read more :    आखिरकार कैविएट याचिका क्या होती है? और कौन से दस्तावेज़ है जरूरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments