Wednesday, July 2, 2025
Homeराजस्थानवक्फ बिल के विरोध मे राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा...

वक्फ बिल के विरोध मे राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

स्टेट हेड – सादिक़ अली। डूँगरपुर। मुस्लिम युवक संगठन के जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी शेख द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर बताया गया कि लोकसभा में आंकड़े अधिक होने के कारण वक्फ संशोधन बिल को लागू किया गया हैं। ये बिल संविधान के अनुच्छेद 14,26, व 29 को प्रभावित करती हैं, यह सीधा सीधा संविधान पर हमला हैं। इस विवादास्पद बिल के कारण पूरे भारत मे मुसलमान प्रोटेस्ट और विरोध कर रहे है, यह एक काला कानून है।
राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

यह सरकार देश मे मुसलमानों के धार्मिक स्थल को बुलडोजर से गिराया जा रहा हैं। तो वक्फ संशोधन बिल लाकर गरीब मुसलमानों का कैसे भला कर सकती है। भारत के मुसलमान को जातिगत अपमानित किया जाता हैं। संविधान में सबको अपना धर्म मनाने की इजाजत देता है। जब की तानाशाही सरकार द्वारा हमे यह साबित करना पड़ रहा हैं की हम क्या खाएं, क्या पीए, क्या कैसे सोए कैसे चले यह सरकार तय करेगी। यहां तक कि मुसलमानों को देश भक्ति का सबूत भी देना पड़ रहा हैं। जबकि हम मुसलमान इस देश के वफादार हैं। देश की आजादी मे हमारा खून भी बहा हैं।

वक्फ संशोधन बिल एक काला कानून – अब्दुल गनी शेख

माननीय राष्ट्रपति के नाम धरना प्रदर्शन और प्रोटेस्ट के माध्यम से आपका ध्यान आवंटित किया जाता हैं कि देश मे मुसलमानों के साथ जो कुछ हो रहा हैं वह ठीक नहीं है। वक्फ संशोधन बिल लाकर देश मे तबाही व दंगे के अलावा कुछ नहीं है। माननीया राष्ट्रपति महोदया से आग्रह है कि देश मे वक्फ कानून लाया गया है वह असंवैधानिक हैं। इसका पूरे भारत के मुसलमान पुरजोर विरोध करते हैं।

अत उक्त बिल हमारे पूर्वजों ने वक्फ की हुईं जमीनों को केंद्र सरकार छिनना चाहती हैं। अत देश के मुसलमानों के साथ गहरी साजिश है, इस बिल को सरकार वापस ले अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अब्दुल गनी शेख, सलाउद्दीन फूमती, सूफियान सुई, मौलाना बिलाल, मौलाना हबीब, मौलाना जाकिर सहित समाजसेवी मौजूद रहे।

read more  :    वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम सुनवाई, 70 से ज्यादा याचिकाओं पर बहस आज

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments