Friday, September 20, 2024
Homeलाइफ स्टाइलसुबह चाय और कॉफ़ी की जगह अपनाये ये हैल्थी ड्रिंक्स, क्या होता...

सुबह चाय और कॉफ़ी की जगह अपनाये ये हैल्थी ड्रिंक्स, क्या होता है

हैल्थ डेस्क : सुबह दिन की शुरुवात होते ही हम नास्ते में कुछ खाये या ना पर चाय/ कॉफ़ी पीना अनिवार्य रहता है | और अगर आप ऑफिस में काम करते है तो वहां भी आप दो से तीन कप चाय/ कॉफ़ी तो पी ही लेते होंगे | हर सिरदर्द का इलाज फिर चाय / कॉफी पर आके ही अटक जाती है जबकि हमे पता है चाय / कॉफ़ी में कैफीन बहुत ज्यादा मात्रा में होता है जिसकी वजह से हमे इसकी लत लग जाती है |  कुछ लोगों के अनुसार चाय या कॉफी से दिन की शुरुआत करने से उनके शरीर को जरूरी ऊर्जा मिलती है. इसके साथ ही कुछ लोगों को चाय या कॉफी न मिलने पर सिरदर्द भी होने लगता है. कैफीन की लत कई तरह से आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप सुबह उठकर चाय या कॉफी के अलावा कुछ हैल्थी ड्रिंक्स अपनाएं.

क्यों नुकसानदायक है चाय/ कॉफ़ी ?

अधिकतर लोगों को सुबह उठकर चाय या कॉफी पीने की आदत होती है. वैसे तो प्राचीन समय से ही चाय के पौधे को औषधीय कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है, लेकिन वास्तव में देखा जाए तो दिन की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ करना हेल्थ के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं है. चाय या कॉफी पेट के एसिड को बढ़ा सकती है इसलिए कुछ हैवी फूड खाने के बाद ही चाय और कॉफी का सेवन करना बेहतर रहता है. कुछ लोगों को कॉफी या चाय से सीने में जलन, उल्टी जैसी समस्या हो सकती है. इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS)के पेशेंट अपने दिन की शुरुआत अगर चाय या कॉफी से करते हैं तो उन्हें आंत विकार और एसिड रिफलक्स की शिकायत हो सकती है.

कैसे करें दिन की शुरुआत  ?

आप अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से कर सकते हैं क्योंकि 8 घंटे की नींद के बाद बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. अगर कोई इंसान नौर्मल पानी नहीं पी सकता तो वह ज्यादा लाभ पाने के लिए इसे सौंफ के बीज, दालचीनी या तुलसी के पत्ते का स्वाद मिला सकते हैं. ये आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी मदद करते हैं.

अपनाये ये हैल्थी ड्रिंक्स 

शहद और नींबू:  इसके सेवन से आपको वजन कम करने में मदद मिलती है. साथ ही यह आपके शरीर को स्वस्थ रखता है. लेकिन मधुमेह रोगियों को शहद से बचना चाहिए.

तुलसी और अदरक का काढ़ा: इसके सेवन से आपके गले के संक्रमण दूर होते हैं और आपका गला साफ होता है. ये काढ़ा दमा के रोगियों के लिए भी उपयोगी है.

दालचीनी या सौफ का पानी: ये दोनों एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. ये आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं और इससे आपका शरीर भी स्वस्थ रखता है.

मेथी का पानी: मेथी के बीजों का पानी आपके वजन को कम करता है. इसके साथ ही यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मददगार होता है.

जीरा पानी: जीरे में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती है और साथ ही ये ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है.

संतरे का रस: संतरा विटामिन सी का एक बहुत अच्छा स्रोत होता है और साथ ही ये इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है.

व्हीटग्रास जूस एंटी: यह जूस ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments