UP Me Ganga Me Tairte Hue Lakdi Ke Box Me Mili Bachchi , up ke ganga ghat par mili bachi , up me ganga me tairte hue dibbe me mili naujaat bachchi , uttar pradesh ke ganga me navik ko lakdi ke box me mili bachchi
यूपी के गाजीपुर में मंगलवार को गंगा में एक लकड़ी का बॉक्स उतराता दिखाई दिया। जिसे नदी किनारे पर रह रहे एक नाविक ने जब खोलकर देखा, तो उसे उस बॉक्स में एक नवजात बच्ची मिली। साथ ही उस बॉक्स में मां दुर्गा की फोटो के सहित कई देवी-देवताओं के फोटो लगे हुए थे। इस बॉक्स में एक जन्म कुंडली भी प्राप्त हुई है। उस बच्ची को पुलिस आशा ज्योति केंद्र लेकर गई है। बच्ची को पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है। UP Me Ganga Me
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट का है। यहाँ रहने वाले गुल्लू चौधरी मल्लाह ने पुलिस को जानकारी दी कि मंगलवार की शाम को उन्हें नदी के किनारे एक लकड़ी का बॉक्स मिला। जिसमें से रोने की आवाज आ रही थी। मल्लाह को देखते हुए घाट पर मौजूद कुछ अन्य लोग भी जुट गए। लोगों ने जब बॉक्स खोला तो वह दंग रह गए। बॉक्स में एक बच्ची चुनरी में लिपटी हुई मिली।
सरकार उठाएगी बच्ची का खर्च , नाविक को दिया जायेगा पुरस्कार
UP Me Ganga Me
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि नवजात बच्ची का पालन – पोषण चिल्ड्रन होम में रख कर किया जाये। मुख्यमंत्री योगी ने डीएम गाजीपुर को नवजात बच्ची को चिल्ड्रेन होम में रखने का आदेश दिया एयर कहा कि सरकारी खर्चे पर उसका पालन पोषण किया जाये। इसके साथ ही जिस नाविक द्वारा उस बच्ची की जान बचाई गयी थी उसको भी सरकारी आवास सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। UP Me Ganga Me
बच्ची के साथ मिली कुंडली में जन्म की तारीख 25 मई
बच्ची के साथ बॉक्स में मिली जन्म कुंडली मे बच्ची का नाम गंगा लिखा था। बच्ची का जन्म 25 मई को हुआ है। उस हिसाब से बच्ची की उम्र महज 3 हफ्ते है। उस मासूम को नाविक अपने घर ले गया। नाविक के परिवार वाले बच्ची को पालना चाहते थे, परंतु स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।
किसी तांत्रिक अनुष्ठान को पूरा करने के लिए किया गया ऐसा – चर्चा
जानकारी मिलने पर पुलिस टीम नाविक के घर पहुंची तथा नवजात बच्ची को आशा ज्योति केंद्र ले गई। फिलहाल गंगा में मिली यह नवजात बच्ची क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस नवजात बच्ची की मेडिकल जांच कराकर उसके परिजनों की खोजबीन कर रही है। कहा जा रहा है कि किसी अंधविश्वास अथवा तांत्रिक अनुष्ठान को पूर्ण करने के लिए ऐसा किया गया है। UP Me Ganga Me
Written By : Aarti
यही भी पढ़ें
Twitter Ne Accept Kiya New IT Rules , Sabhi Jaankari Jald Hi Kendra Se Karenge Saajha
Bihar Bhi Ho Raha Unlock , Jaaniye Kab Se Lockdown Me Milegi Dheel
Bharat Aur American Company Ke Beech Ho Raha Takrav , Kya Bharat Nahi Ban Payega Tech Hub
Desh Me Vaccine Se Hui Pehli Maut , 68 Saal Ke Buzurg Ki Gayi Jaan , Jaaniye Kise Hui Pushti