Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेडिकल स्टोर व मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों के माल...

मेडिकल स्टोर व मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ़

कौशल सिहं लखीमपुर- शुक्रवार रात चोरों ने इदरीस मेडिकल स्टोर व जफर मोबाइल की दुकानों को शटर गैस कटर से काट कर लाखों की दवाईयां समेत हजारों के नये कीपैड व एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोर चुरा ले गये । गोला कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर चौराहे पर भेलवा रोड के किनारे लोहे की दुकान को शुक्रवार की रात चोरों ने निसाना बनाया |पड़ोस के  होटल में सो रहे होटल स्वामी विजय कुमार को सुबह करीब तीन  बजे कुछ आहट लगी तो उसने जफर की दुकानों की तरफ जा कर देखा तो दुकान के सामनें एक बाईक खडी हुई थी वहीं पर  दो ब्यक्ति सटर के पास खडे हुये थे विजय ने शोर मचाया तो चोर बाइक लेकर सिसांवा कला रोड की तरफ भाग निकले विजय ने फोन पर  घटना की सूचना दुकान स्वामी को दी ।

Read More : हिंडौन में 4 साल की बच्ची से रेप ,मासूम को उठाकर ले गया दरिंदा, सुबह मिली लहुलुहान

गैस भरनें वाले छोटे सिलेंडर से सटर काटा गया |मौके से सिलेंडर बरामद हुआ | चोरों नें दुकान में लगे सी सी टी वी कैमरों का वायर काट दिया |  कैमरों को  उपर की तरफ मोड दिया गया |  मौके पर पहुंची गोला पुलिस नें सी सी टी वी फुटेज  खगांल कर जांच शुरू कर दी है।

जफर अली ने बताया कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है | लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है |
केसवापुर चौराहा थाना हैदराबाद व कोतवाली गोला दो थाना क्षेत्रों के बीच आता है । चौराहा मुख्य मार्ग गोला लखीमपुर नेशनल हाईवे पर है | जबकि रात भर पुलिस भी कांबिंग करती है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments