Sunday, November 16, 2025
Homeदेशपुलिस के शिकंजे में आई लुटेरी दूल्हन, शादी के बाहने करते थे...

पुलिस के शिकंजे में आई लुटेरी दूल्हन, शादी के बाहने करते थे लुट

डूंगरपुर : सादिक़ अली : डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाना सर्कल के जोधपुरा गाँव मे 2 साल पहले जुलाई माह में दलाल के मार्फ़त 5 लाख लेकर हुई शादी की दुल्हन शादी के 7 दिन बाद पति के साथ गुंडों के हाथों मारपीट करवा अपने पीहर मध्यप्रदेश के जबलपुर चली गई थी।उक्त मामले में सागवाडा पुलिस ने कई दिनों तक जबलपुर में देरा डाल बड़ी मशक्कत के बाद लुटेरी दूल्हन की गैंग की मुख्य सरगना तक मोबाइल से पहुँच बनाई।लुटेरी दूल्हन को शिकंजे में लेने के लिए पुलिस ने कॉन्स्टेबल को दूल्हे के रूप में पेश करना पड़ा।शादी से पहले दुल्हन से सारी बातचीत और सौदेबाज़ी की आड़ में जबलपुर के एक गार्डन में फरारी दुल्हन रीना ठाकुर को पुलिस द्वारा बुलाया गया।मौका मिलते ही महिला कॉन्स्टेबल ने लुटेरी दुल्हन को धर दबोचा और उसे लेकर सागवाडा थाना लाया गया।फिलहाल सागवाडा पुलिस की लुटेरी दुल्हन रीना ठाकुर से पुछताछ जारी है।

लुटेरी दुल्हनों का गैंग: जानें, शादी की चाहत में कैसे लुट जाते हैं दूल्हे?

लुटेरी दुल्हनों के फिल्मी किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन हम अब जो बताने जा रहें हैं वो आपके होश उड़ा देगा. ये किसी एक दुल्हन की करतूत का जिक्र नहीं. लुटेरी दुल्हनों की पूरी इंडस्ट्री का पर्दाफाश है. असल जिंदगी में चल रहे एक बड़े गोरखधंधे के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मध्य प्रदेश का दिल इन दिनों लुटेरी दुल्हनों ने चुरा रखा है. सिर्फ दिल ही नहीं पैसे गहने सब कुछ.

बीते 5 महीनों में प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. कुछ दुल्हने गिरफ्त में भी आ चुकी हैं लेकिन क्या ये मामला इतना भर है. आजतक ने इस मामले की गहराई से तफ्तीश की. तफ्तीश में जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला है.

Read More : नहीं रहे पद्मश्री ‘वागीश शास्त्री’, पॉप सिंगर मैडोना को संस्कृत का उच्चारण सिखाया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments