कॉमनवेल्थ ओपनिंग सेरेमनी में दिखा भारतयो का जलवा

कॉमनवेल्थ ओपनिंग सेरेमनी में दिखा भारतयो का जलवा
कॉमनवेल्थ ओपनिंग सेरेमनी में दिखा भारतयो का जलवा

कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें सीजन का  का रंगारंगा उद्घाटन हुआ | इसमें 72 देश के 6500 से अधिक एथलीट शामिल हो रहे हैं | भारत के भी 200 से अधिक खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं | ओपनिंग सेरेमनी में पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया | सिंधु ने ओलंपिक में 2 मेडल जीते हैं | 2016 रियो में उन्होंने सिल्वर और 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था | दूसरी ओर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा चोट के कारण गेम्स से बाहर हो गए हैं | भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उद्घाटन मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है | गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है |

रॉयल नेवी ने फहराया कॉमनवेल्थ गेम्स का ध्वज

ओपनिंग सेरेमनी में कॉमनवेल्थ गेम्स का ध्वज रॉयल नेवी ने फहराया है | अब यह झंडा अगले 11 दिनों तक फहराएगा | सेरेमनी में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दल ने अलेक्जेंडर स्टेडियम में मार्च पास्ट की शुरुआत की है | इसके बाद कुक आइलैंड्स और फिजी की बारी रही |

भारतयो का जलवा
भारतयो का जलवा

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई स्टेडियम पहुंच चुकी हैं | पाकिस्तान में गोली लगने के बाद मलाला का इलाज बर्मिंघम में ही किया गया था | ऐसे में उनके लिए यह बेहद इमोशनल पल है | मेजबान इंग्लैंड की टीम मार्च पास्ट में आखिरी नंबर पर उतरी |

इसके अलावा बॉक्सिंग, बैडमिंटन, स्क्वॉश और टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी पहले दिन अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे | लेकिन सबसे अधिक नजर क्रिकेट पर होगी | टीम यदि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो टीम कम से कम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी | इसके बाद उसे पाकिस्तान से 31 जुलाई को भिड़ना है | इस चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है |

Read More:कांग्रेस नेताओं को HC का आदेश