Tuesday, December 3, 2024
HomeदेशTandav Webseries Vivadon Me Kyun Hai Kya Hai Poora Mamla Jaanein Poori Khabar

Tandav Webseries Vivadon Me Kyun Hai Kya Hai Poora Mamla Jaanein Poori Khabar

Tandav Webseries Vivadon Me
Image Source And Credit Twitter.com/CannonFernandes

Tandav Webseries Vivadon Me  Kyun Hai Kya Hai Poora Mamla Jaanein Poori Khabar,tandav webseries news in hindi, tandav webseries controversy,tandav web series ban news khabar , tandav webseries samachar,

किसने बनाई है ये वेबसीरीस

अली अब्बास जफर के निर्देशन की नई वेब सीरीज ‘तांडव’ (15 जनवरी) को रिलीज हुई थी ।यह वेब सीरीज रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है। इस वेब सीरीज के एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक समूह बन गया है जो इसे पसंद नहीं कर रहा है। इस वेब सीरीज में एक दृश्य है जिसमें अभिनेता जीशान अय्युब एक हास्य नाटक के दौरान सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं। जिसे लोग नापसंद कर रहे हैं।

यह वेब सीरीज छातत्रों के आंदोलन की बात करती है। किसानों की जमीन छीने जाने की सियासी साजिशों की बात करती है। इसके साथ साथ ये सीरीज वामपंथ और दक्षिणपंथ के तमाम भेद खोलने की कोशिश करती हुई भी दिखती है। सीरीज को पूरा देखने के बाद लोग इसमें सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के किरदारों की गालियों पर मुंह बना रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को जीशान अय्युब के एक दृश्य पर भी आपत्ति है।

किस वजह से मचा है बवाल
Tandav Webseries Vivadon Me

जिस दृश्य पर बवाल मचा हुआ है, उसमें दिखाया गया है कि जवाहर लाल यूनीवर्सिटी जैसी दिखती विवेकानंद यूनीवर्सिटी में वामपंथी छात्रों और दक्षिणपंथी छात्रों के गुटों की राजनीति शुरू हो रही है। तांडव वेबसीरीस के दृश्य में नारद बना कलाकार दक्षिणपंथी नेता को श्रीराम से जोड़ते हुए उसके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ने की बात करता है तो जीशान का किरदार कहता हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ और यह दृश्य पूरा नहीं हो पाता है क्योंकि इसी बीच नाटक के दौरान पीसीआर में बैठे एक मुस्लिम छात्र नेता को पुलिस उठाकर ले जाती है और शिवा उसे बचाने के लिए थाने में छात्रों की पूरी फौज को लेकर पहुंच जाता है।

और आपको बता दें की अब सोशल मीडिया पर यूजर्स सीरीज के इस दृश्य को साझा करते हुए इसे लेकर अपना विरोध जता रहे हैं। एक सोशल मीडिया के यूजर ने से साझा करते हुए लिखा है की तांडव वेबसीरीज के डायरेक्टर ‘अली अब्बास हैं और वो इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। वह टुकड़े-टुकड़े नमक गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं।’ इसके साथ साथ कई यूजर्स इसे भगवान ‘शिव’ का अपमान भी बता रहे हैं। Tandav Webseries Vivadon Me

और वहीं इस वेब सीरीज के एक अन्य सीन को लेकर भी विरोध जताया जा रहा है। इस सीन में डीनो मोरिया संधाय मृदुल से बोलते हैं की ‘जब एक छोटी जाति वाला आदमी एक ऊंची जाति वाली औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से।’ इस सीन पर आपत्ति जताते हुए कुछ यूजर्स ने इसे हिंदू विरोधी प्रॉपेगेंडा बताया हैं तो कई लोग इसका बचाव भी करते नज़र आए हैं।

वेबसीरीज़ की कास्टिंग क्या है

बता दें कि अली अब्बास जफर निर्देशित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर, गौहर खान, कृतिका कामरा समेत कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। ये वेब सीरीज एक पॉलीटिकल ड्रामा है। इससे पहले अली अब्बास जफर ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। Tandav Webseries Vivadon Me

Related Post
Tandav Webseries Vivadon Me

Coolie NO 1 2020 Movie Trailer Review And Release Date

Durgamati Movie Trailer Review In Hindi Jaanein Kaisa Raha Asar

Kartik Aryan Ab Is Shart Ke Sath Krenge Film Sign , Janein Kya Hai Shart

Sambal Yojna Ki Poori Jaankari Sambal Yojna Card Sambal Yojna mp,Jaanein Poori Khabar

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments