Tuesday, December 3, 2024
HomeदेशSurang Ke Zariya Jammu Kashmir Me Phir Ghusne Ki Koshish,Jaaniye Poori Khabar

Surang Ke Zariya Jammu Kashmir Me Phir Ghusne Ki Koshish,Jaaniye Poori Khabar

Surang Ke Zariya Jammu Kashmir Me Phir Ghusne Ki Koshish
Image Source And Credit twitter.com

Surang Ke Zariya Jammu Kashmir Me Phir Ghusne Ki Koshish, jammu kashmir surang news in hindi,jammu kashmeer samachar in hindi,kasmeer news in hindi

क्यूँ रची जा रही है साज़िश

अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी में बौखलाहट भरी है। इसी बौखलाहट की वजह से सीमा पार से लगातार साजिशें रची जा रही हैं। Surang Ke Zariya Jammu

नियंत्रण रेखा और अंतराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों की तैनात होने की वजह से उसके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते हैं। इसके लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की मदद से सुरंग के जरिए आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश रची रही है।

लेकिन सीमा सुरक्षा बल की मुस्तैदी के कारन पाकिस्तान की ये साजिश भी कामयाब नहीं हो पा रही है। शनिवार के दिन मिली 150 मीटर लंबी सुरंग से एक बार फिर से पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। Surang Ke Zariya Jammu

सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार के दिन जम्मू-कश्मीर में हीरानगर के पानसर में ज़मीन के नीचे एक सुरंग का पता लगाया है। इसकी लंबाई 150 मीटर है। इसका निर्माण पाकिस्तानी खुफिया विभाग ने आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने के लिए किया गया था। सीमा सुरक्षा बल द्वारा 10 दिनों में ये दूसरी बार है जब सुरंग का पता लगाया गया है।

कितनी लम्बी और चौड़ी है सुरंग
Surang Ke Zariya Jammu

अधिकारियों का कहना है की कि विशिष्ट खुफिया सूचना पर, बीएसएफ ने एंटी टनलिंग ड्राइव की श्रृंखला में जम्मू के पंसार क्षेत्र में एक और सुरंग का पता लगाया है। बीपी नंबर 14 और 15 के बीच सुरंग का पता चला है। सुरंग लगभग 30 फीट गहरी और 150 मीटर लंबी है। अब तक जम्मू संभाग में ये दसवीं और पिछले छह महीने की बात करे तो ये चौथी सुरंग मिली है।Surang Ke Zariya Jammu

बीएसएफ ने जून 2020 में इसी इलाके में हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे एक पाकिस्तानी हेक्साकॉप्टर को मारकर ढेर कर दिया था। सैनिकों ने नवंबर 2019 में इसी क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिखाया था। 

क्यूँ हो रही है सुरंग से घुसपैठ की कोशिश
Surang Ke Zariya Jammu

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की सभी नापाक हरकतों पर नज़र रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने अत्याधुनिक उपकरणाें के साथ सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है।

सीआईबीएमएस यानी कॉम्प्रिहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम से आतंकी घुसपैठ के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं। यह सिस्टम किसी भी मौसम में मानव हलचल को पकड़ने में सक्षम है। Surang Ke Zariya Jammu

ऐसा कई बार हो चूका है के आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को इसी सिस्टम की मदद से ऐन मौके पर नाकाम कर दिया गया है। यही कारन है कि अब पाकिस्तान सुरंगें खोदकर आतंकियों को इस पार धकेलने की लगातार कोशिशें कर रहा है।

Related Post

America Kya Dene Ja Raha Hai Bharat Ko Kyun Chintit Hua Cheen , Jaanein Poori Khabar

Gorakhpur:Behen Ko Kiya Baat Krne Se Mana To Yuvak Ne Kari Bhai Ki Hatya

Google Par Kabhi Na Karein Ye Cheezein Search Warna Ho Skti Hai Jail

Kartik Aryan Ab Is Shart Ke Sath Krenge Film Sign , Janein Kya Hai Shart

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments