Tuesday, September 17, 2024
HomeखेलShooter Avani Lekhara Ne Tokyo Paralympic Me Jeeta Gold , Jaaniye Kaun...

Shooter Avani Lekhara Ne Tokyo Paralympic Me Jeeta Gold , Jaaniye Kaun Hain Avani Aur Kaise Jeeta Gold

Shooter Avani Lekhara Ne Tokyo Paralympic Me Jeeta Gold , tokyo paralympic gold winner avani lekhara , avani lekhara gold winner , tokyo paralympic me gold jeeta avani lekhara ne

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic 2021) में कामयाबी की मिसाल कायम की है अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने दुनिया जीत ली हो। यह बिलकुल ही अविश्वसनीय है। आपको बता दें की अवनि लेखरा ने महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (SH1) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता। Shooter Avani Lekhara Ne

इसके साथ ही आपको बताते चलें की उन्होंने 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकॉर्ड (World Record) की भी बराबरी की। यह पैरालंपिक खेलों का एक नया रिकॉर्ड है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद अवनि लेखरा बोलीं , ‘मैं अपनी भावनाओं को बिलकुल व्यक्त नहीं कर सकती हूँ। मुझे तो ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं दुनिया में बिलकुल शीर्ष पर हूं। इसे शब्दों में बयां ही नहीं किया जा सकता।

कौन हैं अवनि ? जानिए
Shooter Avani Lekhara Ne

राजस्थान के जयपुर की रहने वाली यह 20 वर्ष की अवनि लेखरा ने पैरालंपिक (Paralympic) में स्वर्ण पदक जीतने वाली (Gold Medal Winner) पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। आपको बता दें कि साल 2012 में कार दुर्घटना के कारण अवनि काफी बुरी तरह घायल हो गई थीं जिसके कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में घातक चोट लगी थी, जिसके बाद अवनि को व्हील चेयर का सहारा भी लेना पड़ा था।

अवनि बोलीं की , ‘जब भी मैं राइफल उठाती हूं तब मुझे उसमें अपनापन सा लगता है। मुझे उससे काफी लगाव महसूस होता है। निशानेबाजी में आपको एकाग्रता और निरंतरता को पूरी तरह बनाए रखना होता है और यह मुझे काफी पसंद है।’ आगे अवनि ने कहा की , ‘मैं बहुत ही खुश हूं कि मैंने अपना योगदान दिया। मुझे उम्मीद हूँ कि आगे हम और भी पदक जीतेंगे।’ आपको बता दें कि अवनि पैरालंपिक खेलों में देश को पदक दिलाने वाली वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें

Gold Medalist Neeraj Chopra Hospital Me Hue Admit, Welcome Program Ke Beech Tabiyat Bigadne Par Kiya Gaya Bharti

Priya Malik World Cadet Championship Me Jeeti Gold, Fans Ko Hui Ghalatfehmi, Samajh Baithe Olympic Gold

Under 20 World Athletics Championship Winner : Amit Khatri Ne 10,000 Meter Race Walk Me Jeeta Rajat Padak

Jaaniye Tokyo Olympic Me India Ne Kitne Medal Jeete , Betiyon Ke Sath-Sath Beton Ne Bhi Kiya Gauranwit

Kolkata VS Delhi Kuan Jeeta Match , Kolkata VS Delhi Match Winner

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments