Armaan Kohli Drug Case Updates : 1 September Tak NCB Ki Hirasat Me Rahenge Armaan Kohli , armaan kohli drug case me hue giraftar , armaan khli ke ghar se baramad hua drug , bollywood actor armaan kohli drug controversy
गौरतलब है की ड्रग्स केस में टीवी अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) को गिरफ्तार कर लिया गया है और वो अब 1 सितंबर तक एनसीबी (Narcotics Control Bureau) की हिरासत मे रहेंगे। आपको बता दें कि अरमान कोहली के घर पर अभी कुछ समय पहले हाल ही में एनसीबी (N.C.B.) ने छापा मारा और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। बता दें की 28 अगस्त को एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने ड्रग्स से संबन्धित मामले में अरमान कोहली के घर छापा मारा था जहां उन्हे ड्रग्स भी मिले थे।
अरमान पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
Armaan Kohli Drug Case Updates
गौरतलब है कि साल 2018 में अरमान कोहली को आबकारी विभाग ने 41 स्कॉच व्हिस्की की बोतल रखने के आरोप में उन्हे गिरफ्तार कर लिया था। बता दें की कानून घर में शराब की सिर्फ 12 बोतलें ही रखने की अनुमति है, लेकिन बता दें की अरमान कोहली के पास 41 से अधिक बोतलें थीं और वो भी उनमें से अधिकतर विदेशी ब्रांड की थीं।
यह भी पढ़ें
Kaun Banega Team India Ka Kaptaan : Rohit Aur Virat Ko Lekar Kaptani Ki Bahes
Lucknow Me Alkayda Ke Sath 2 Aatanki Giraftar , Kukar Bomb Milne Se Macha Hadkamp
Aaiye Jaante Hain Sabse Mahenge Gharon ke Baare Me , List Me Kaun Kaun Se Ghar Hain