Coronavirus Cases Updates In India : Desh Me Pichhle 24 Ghante Me 38,109 Corona Ke Mamle Samne Aaye Hain , 17 july coronavirus cases india , bharat me corona ki sthiti , active coronavirus cases in india, covid19 cases in india
देश में बीते 24 घंटे में 38,109 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आये हैं।वहीं 43,869 मरीज ठीक हुए हैं।जबकि 560 मरीज़ों ने अपनी जान गवाई है।बता दें कि यह लगातार 9वां दिन है था जब 45 हजार से कम कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं।गौरतलब है कि 7 जुलाई को 45,701 कोरोना केस सामने आए थे। Coronavirus Cases Updates In
फिलहाल देश में इलाज़ करा रहे मरीज़ों की संख्या 4.18 लाख है।बता दें कि केरल में सबसे ज्यादा 1.21 लाख एक्टिव केस मिले हैं।इसके आलावा महाराष्ट्र 1.01 एक्टिव केस के साथ दूसरे नंबर पर है।
गौरतलब है कि केरल का सबरीमाला मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोला जा रहे है।त्रावणकोर देवस्थानम बोर्ड के अनुसार मंदिर के पट 5 दिन तक खुले रहेंगे।इस दौरान श्रद्धालुओं को 48 घंटे पहले जारी की गई दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट।
कोरोना को मद्देनजर रखते हुए इस साल मथुरा में मुड़िया मेला नहीं लगाया जायेगा।इस मामले में मथुरा के SSP गौरव ग्रोवर का कहना है कि राज्य की सीमा सील कर दी गई है।बता दें कि गिरिराज परिक्रमा के लिए श्रद्धालु यहाँ पर दुनिया भर से आते हैं।
प्रमुख राज्यों के हाल,जानिए
केरल
Coronavirus Cases Updates In
केरल में बीते 24 घंटों में 13,750 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं गए,वहीं 10,697 लोग ठीक भी हुए,जबकि 130 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।केरल में अब तक 31.30 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।वहीँ इनमे 29.93 लाख लोग ठीक हो चुके हैं,तथा केरल में 15,155 लोगों की मौत हुई है।यहाँ पर 1.21 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 7,761 नए केस मिले हैं।वहीँ 13,452 लोग ठीक हो गए हैं ,जबकि 167 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।महाराष्ट्र में अब तक 61.97 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।जिसमे से 59.65 लाख लोग ठीक हुए हैं और 1.26 लाख लोगो ने जान गवा दी है।यहाँ पर 1.01 लाख कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। Coronavirus Cases Updates In
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में में कोरोना के 312 नए केस सामने आए है।वहीं 358 संक्रमित ठीक हुए है,जबकि 3 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है।छत्तीसगढ़ में अब तक 9.99 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए है,जिनमे 9.82 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं तथा 13,492 लोगों की मौत दर्ज की गई है।यहां पर 3,967 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश
Coronavirus Cases Updates In
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 86 नए केस सामने आए है,वहीं 140 लोग ठीक भी हुए हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है।यूपी में अब तक 17.07 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।जिसमे 16.83 लाख ठीक हो गए हैं जबकि 22,711 मरीजों की जान चली गई है।यूपी में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,339 है।
दिल्ली
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 66 नए केस सामने आए है।79 लोग ठीक हुए है,जबकि 1 की मौत हो गई है।दिल्ली में अब तक 14.35 लाख लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं।जिनमे 14.09 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं, जबकि 25,023 मरीजों की जान चली गई है।दिल्ली में इलाज करा रहे मरीज की संख्या 657 है। Coronavirus Cases Updates In
राजस्थान
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 35 नए केस मिले है ,वहीं 54 लोग ठीक हुए है। फिलहाल राजस्थान में 503 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुजरात
Coronavirus Cases Updates In
इस राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 39 केस सामने आए है।वहीं 70 लोग ठीक भी हुए।गुजरात में अब तक करीब 8.24 लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।जिनके 8.13 लाख लोग ठीक हो गए हैं,बता दें कि यहां पर 10,074 मरीजों की मौत हो चुकी है।गुजरात में 606 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए है। वहीं 33 ठीक हुए हैं।।बता दें कि राज्य में अब तक 7.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।वहीं 7.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं,जबकि 10,510 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है।यहाँ पर इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 235 है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Afghanistan Me Bhartiya Patrakar Danish Siddiqui Ki Hui Hatya , Coverage Ke Dauran Hui Hatya
Corona Ke Sabhi Pramukh Varients Ke Khilaf Asardar Hai Warm Vaccine- Shodh Me Kiya Gaya Daava
Jammu Kashmir Me Phir Dekhe Gayein Drone : Seema Par Badhai Gai Suraksha
T Series Owner Bhushan Kumar Par Laga Rape Ka Aarop , Mumbai Me Case Hua Darj
Kanwar Yatra Ki Manzoori Par Phir Se Karein Vichar- Supreme Court
UP Ke CM Mujhe Laila Ki Tarah Yaad Karte Hain- Owaisi, Jaaniye Aur Kya Bole Owaisi
Coronavirus Ki Teesri Laher Ki Hui Shuruat , WHO Ne Kiya Elaan