Afghanistan Me Bhartiya Patrakar Danish Siddiqui Ki Hui Hatya , jouranlist danish ki hui hatya , afghanistan me ptrakar danish ki hui hatya , patrakar danish ki afghanistan me hui hatya
अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानियों और सिक्योरिटी फोर्सेस की मुठभेड़ के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई है।बता दें कि इसी हफ्ते कंधार के स्पिन बोल्डक पर जब तालिबान ने कब्ज़ा किया तो स्पेशल फोर्सेस के साथ लगातार उसकी मुठभेड़ शुरू हो गईं थी। Afghanistan Me Bhartiya Patrakar Danish Siddiqui
इसी के चलते पिछले कई दिनों से दोनों के बीच संघर्ष जारी है।इसी दौरान दानिश यहाँ पर कवरेज कर रहे थे।इस बात की जानकारी अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे द्वारा शुक्रवार को दी गई है।
2018 में मिला था पत्रकार को पुलित्जर पुरस्कार
Afghanistan Me Bhartiya Patrakar Danish Siddiqui
आपको बता दें कि पुलित्जर पुरस्कार से साल 2018 में दानिश सिद्दीकी को नवाजा गया था।उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए ये अवार्ड दिया गया था।इसको आलावा दानिश सिद्दीकी ने एक टीवी जर्नलिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।इसके बाद वह फोटो पत्रकार बन गए थे।
बता कि ये दिल्ली के रहने वाले हैं।दानिश ने ग्रेजुएशन दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से किया था।इसके आलावा जामिया के मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से 2007 में मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली थी। Afghanistan Me Bhartiya Patrakar Danish Siddiqui
अफगानिस्तान के राजदूत ममुंडजे ने जताया शोक
इस घटना के बाद अफगानिस्तान के राजदूत ममुंडजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुरुवार रात कंधार में मेरे एक दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है।
भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता अफगान सुरक्षा बलों में शामिल थे।इसके आगे उनहोंने कहा मैं उनसे दो हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला भी था।में उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ है।
एक कमांडर की भी हुई मौत
Afghanistan Me Bhartiya Patrakar Danish Siddiqui
टोलो न्यूज के अनुसार कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में दानिश सिद्दीकी की हत्या की गई थी।जानकारी के मुताबिक हाल ही में एक पुलिस कर्मी को बचने के लिए दानिश सिद्दीकी ने अफगान विशेष बलों की तरफ से चलाए जा रहे एक मिशन को कवर किया था, जिसके बाद से ही आतंकवादियों की नजर पत्रकार पर थी।इसके आलावा कंधार में तालिबान और स्पेशल फोर्सेस की झड़प के दौरान एक कमांडर की भी मौत हुई है,जिनका नाम सादिक करजई बताया जा रहा है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Bhajpa Ke Varishth Neta Piyush Goyal Honge RajyaSabha Me Sadan Ke Neta
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne 3 Aatankiyon Ka Encounter Kar Unhe Maar Giraya Hai
Yogi Sarkar Ne Kanwar Yatra Ko Di Manzoori , Supreme Court Ne Sarkar Ko Bheja Notice
Rafale Deal Ki Jaanch Shuru: France Aur India Ke Beech 36 Rafale Kharidne Ki Hui Thi Deal