Corona Ke Sabhi Pramukh Varients Ke Khilaf Asardar Hai Warm Vaccine, warm vaccine news hindi , warm vaccine and coronavirus updates, warm vaccine about coronavirus
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरीअंट देखने को मिल रहे हैं जिसने सरकार प्रशासन और जनता की चिंता बढ़ा दी है जिस कारण ही दुनिया में एक बार फिर से मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कोरोना के अब तक अल्फा, बीटा, डेल्टा के साथ-साथ लैमदा वेरिएंट भी सामने आ चुका है हालांकि सबसे ज्यादा मामले डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरीअंट के ही आए हैं। Corona Ke Sabhi Pramukh Varients
कोरोना के सभी वैरीअंट पर प्रभावी है वॉर्म वैक्सीन
Corona Ke Sabhi Pramukh Varients
जानवरों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु द्वारा विकसित की गई एक गर्म सहनशील कोरोना वैक्सीन फॉर्मूलेशन कोरोना के सभी वेरिएंट के खिलाफ असरदार है जिसके लिए एसीएस इनफेक्शियस डिजीज जनरल में प्रकाशित किए गए एक शोध में दावा किया गया है कि भारतीय विज्ञान संस्थान इनक्यूबेटेड बायोटेक स्टार्टअप मायनवैक्स चूहों पर किए गए शोध में पाया गया कि इस वैक्सीन के जरिए चूहों में एक मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया विकसित की है।
शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करती है वार्म वैक्सीन
Corona Ke Sabhi Pramukh Varients
वैक्सीन के इस फॉर्मूलेशन का आयोजन सीएसआईआरओ ऑस्ट्रेलिया दौरा किया गया था जिसके अनुसार ही यह बम वैक्सीन शरीर में पहुंचने के बाद एंटीबॉडी का निर्माण करती है जो कि शरीर में अटैक करने वाले कोरोना के हर वेरिएंट के असर को कम करके उसके खिलाफ प्रभावी है शोध में कहा गया है कि यह वैक्सीन शरीर में पहुंचने के बाद कोरोना के किसी भी वैरीअंट के प्रभाव को कम कर सकती है। Corona Ke Sabhi Pramukh Varients
शोध में यह भी कहा जा रहा है कि इस मुश्किल दौर में शोधकर्ताओं द्वारा की गई है खोज कोरोना वैक्सीन के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकता है वहीं इस खोज को प्रोफ़ेसर राघवन वर्धराजन के नेतृत्व में किया गया है।
आखिर क्या है वार्म वैक्सीन और इसके फायदे?
दरअसल वैक्सीन फॉर्मूलेशन डिग्री सेंटीग्रेड पर 1 महीने तक स्थाई रह सकता है और साथ ही 100 डिग्री सेंटीग्रेड पर 90 मिनट तक स्थाई रह सकता है यही कारण है कि इस फॉर्मूलेशन को वार्म वैक्सीन कहा जा रहा है वही अभी तक किसी भी वैक्सीन को देश के किसी हिस्से में पहुंचाने के लिए कोल्ड चैन का निर्माण करना पड़ता था
जिसके माध्यम से ही वैक्सीन को एक से दूसरे राज्य या फिर किसी शहर में पहुंचाया जा रहा था जिस वजह से कई लोग अभी भी वैक्सीन पहुंच से बाहर हैं। जिसके बाद वैक्सीन के फॉर्मूलेशन के आने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आने की संभावना है। Corona Ke Sabhi Pramukh Varients
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Bhajpa Ke Varishth Neta Piyush Goyal Honge RajyaSabha Me Sadan Ke Neta
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne 3 Aatankiyon Ka Encounter Kar Unhe Maar Giraya Hai
Yogi Sarkar Ne Kanwar Yatra Ko Di Manzoori , Supreme Court Ne Sarkar Ko Bheja Notice
Rafale Deal Ki Jaanch Shuru: France Aur India Ke Beech 36 Rafale Kharidne Ki Hui Thi Deal