Monday, December 9, 2024
Homeउत्तर प्रदेशGiraye Jayenge Supertech Emerald Court Project Ke Dono Tower , Supreme Court...

Giraye Jayenge Supertech Emerald Court Project Ke Dono Tower , Supreme Court Ne Jari Kiya Aadesh

Giraye Jayenge Supertech Emerald Court Project Ke Dono Tower , supertech emerald court project tower news hindi , kya merlad project ke tower giraye jaenge, supertech emerald tech tower

रियल स्टेट कंपनी सुपरटेक (Supertech) को मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक के नोएडा एक्सप्रेस (Noida Express) स्थित एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट (Emerald Court Project) के अपैक्स एंड स्यान यावे-16 और 17 को अवैध बताया है

और बता दें की दोनों ही 40 मंजिला टावरों को अब ढहाने का आदेश दे दिया है। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने कंपनी को फ्लैट खरीदारों को उनके पैसे ब्याज के साथ वापस करने का ही आदेश दिया है। Giraye Jayenge Supertech Emerald Court Project

नियमों का किया उल्लंघन , तोड़ने होंगे अवैध टावर

बता व्दें की सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है , कि नोएडा में सुपरटेक (Supertech) ने एमराल्ड कोर्ट (Emerald Court) में लगभग 1 हज़ार फ्लैटों वाले ट्विन टावरों (Twin Towers) का निर्माण करने में नियमों का पालन न करके उसका उल्लंघन किया है

और बता दें की अब कंपनी को अपनी लागत से ही दो महीनों के भीतर-भीतर ही इन्हें तोड़ना होगा। बात दें की इसके साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) को टावरों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है जिससे सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा सके।

12 फीसदी ब्याज के साथ लौटाने होंगे पैसे
Giraye Jayenge Supertech Emerald Court Project

उच्च न्यायालय ने सुपरटेक को आदेश देते हुए कहा कि नोएडा में ट्विन टावरों (Twin Towers) के फ्लैट के सभी मालिकों को 12% ब्याज के साथ उनके पैसे वापस किए जाएं। बता दें की कोर्ट ने बिल्डर को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को 2 करोड़ रुपए का भुगतान करने का भी आदेश दिया है।

आपको जानकार हैरानी होगी की पीठ ने पाया कि मानदंडों के उल्लंघन में नोएडा अथॉरिटी और बिल्डर दोनों लोगों की मिलीभगत थी दोनों ने मिलकर नियमों का उल्लंघन किया। पीठ ने अपना फैसला सुनते हुए कहा, कि अवैध तरीके के निर्माण से सख्ती के साथ निपटा जाना चाहिए। 

अन्य भवनों को नहीं पहुंचना चाहिए नुकसान
Giraye Jayenge Supertech Emerald Court Project

बता दें की पीठ ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा है की टॉवर्स को तोड़ते समय किसी भी अन्य भवनों को छती नहीं पहुंचना चाहिए। उच्च न्यायालय में जस्टिस एमआर शाह, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, ने इस मामले की सुनवाई की।

पहले भी हो चुकी है सुनवाई

शीर्ष अदालत ने तीन अगस्त को अपनी पिछली ही सुनवाई में फैसला सुरक्षित रख लिया था। उस समय भी नोएडा अथॉरिटी को अदालत से बहुत फटकार पड़ी थी। अदालत का कहना था कि अथॉरिटी को एक सरकारी नियामक संस्था  के हिसाब से व्यवहार करना चाहिए, ना कि किसी के फायदे के लिए निजी संस्था की तरह।  

साल 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabaad High Court) की तरफ से भी टॉवर्स को गिराने का निर्देश जारी हुआ था जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सही करार दिया है। Giraye Jayenge Supertech Emerald Court Project

यह भी पढ़ें

Kendra Sarkar Supreme Court Me Teekankaran Neeti Ka Bachao Karti Aai Nazar

Hinsa Ke Peediton Ko Mile Ilaj- Calcutta High Court , Kaha Peediton Ko Diya Jaaye Rashan

Bachat Yojanao Par Byaj Kataoti Se Palti Sarkar , Padhein Kya Boli Sarkar

Armaan Kohli Drug Case Updates : 1 September Tak NCB Ki Hirasat Me Rahenge Armaan Kohli , Ghar Me Mila Tha Nashila Padarth , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla

Shooter Avani Lekhara Ne Tokyo Paralympic Me Jeeta Gold , Jaaniye Kaun Hain Avani Aur Kaise Jeeta Gold

Sumit Ne Topic Paralympic Me Jeeta Gold , Kai Baar Tode Apne Hi Record , Jaaniye Kaisa Raha Pradarshan

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments