Friday, March 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराकेश टिकैत ने राम लला के निमंत्रण को लेकर बीजेपी से जताई...

राकेश टिकैत ने राम लला के निमंत्रण को लेकर बीजेपी से जताई नाराज़गी !

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां खूब जोरो शोरो से चल रही है अब ऐसे में कई बीजेपी के विरोधियो को ये बात हज़म नहीं हो पा रही है की आखिर बीजेपी के सफल कार्य में जनता उनका साथ कैसे दे रही है। आपको बता दे की इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश विदेश में लोगो को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे है लेकिन ऐसे में विरोधी दलों क ये कहना है की पीएम मोदी हर किसी के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं रख रहे है। इसीलिए कुछ नेता मंत्री इस समरोह में शामिल नहीं होंगे।

Rakesh Tikait said that invitation has not been received yet for Pran Pratistha program to be held in Ayodhya In Ghaziabad | गाजियाबाद में राकेश टिकैत ने कहा- : नहीं मिला प्राण

निमंत्रण ना मिलने पर क्या बोले राकेश टिकैत 

ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी पीएम मोदी से नाराज़गी जताई है राकेश टिकैत ने कांग्रेस का बचाव करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता बीजेपी के लोग बांट रहे हैं। बीजेपी के लोग इस पर सियासत कर रहे हैं, क्योंकि न्यौता देने का काम मंदिर ट्रस्ट की कमेटी का है। टिकैत के मुताबिक राकेश टिकैत के मुताबिक बीजेपी ऐसे लोगों को न्यौता दे रही है जो राम मंदिर के समारोह में जाना नहीं चाहते हैं।

निमंत्रण मिला तो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जरुर जाऊंगा: राकेश टिकैत - if i get invitation i will definitely attend the life consecration ceremony-mobile

राकेश टिकैत ने क्यों जताई बीजेपी से नाराज़गी

वह खुद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन उन्हें न्यौता नहीं दिया गया है, जबकि उनके परिवार ने अयोध्या में 300 सालों तक सेवा कार्य किए हैं। अगर उन्हें न्यौता दिया जाता तो लाखों की संख्या में देश के किसान भी बाद में दर्शन पूजन के लिए अयोध्या जाते। उन्होंने कहा है कि वह पहले भी भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या गए थे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद फिर से जाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा देश में और भी मुद्दे है जैसे बेरोजगारी महंगाई उन मुद्दों पर ध्यान न देकर बीजेपी राम के नाम पर सियासत करती है।

read more : “असली बेवफा तो नीतीश कुमार है, मोदी सरकार का खेल खत्म “, चल रहा पोस्टर वार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments