Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure Ka Doosra Din , pm modi ne orakandi me logon ko kiya sambodhit , pm modi bangladesh daura , pradhanmantri narendra modi ka bangladesh daura
Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure Ka Doosra Din
प्रधानमंत्री अपने बांग्लादेश के दूसरे दिन के दौरे पर सबसे पहले दक्षिण पश्चिमी सतखीरा में जशोरेश्वरी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की जिसके बाद प्रधानमंत्री ने गोपालगंज के ओरकांडी मंदिर में भी प्रार्थना की। प्रधानमंत्री ने ओरकांडी में मतुआ समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure
प्रधानमंत्री बांग्लादेश राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए हैं इस समारोह में विभिन्न देशों के दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे भारत और बांग्लादेश के लिए प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी है माना जा रहा है कूटनीतिक तरीके से ये दोनों ही देशों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।
प्रधानमंत्री ने मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन सिंगला भी उपस्थित रहे। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure
मेडिकल स्कूल को अपग्रेड करेगी सरकार
प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मेडिकल स्कूल को अपग्रेड करेगी और सरकार द्वारा यहां एक प्राइमरी स्कूल भी स्थापित किया जाएगा यह भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा भारत आज ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है और बांग्लादेश इसमें ‘शोहो जात्री’ है। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure
कोविड-19 महामारी के दौरान भारत द्वारा सभी मित्र देशों को वैक्सीन मुहैया कराए जाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा भारत और बांग्लादेश में अपनी क्षमताओं को महामारी के समय दोनों देशों ने स्वयं को साबित किया है । आज दोनों देश इस महामारी का जोरदार तरीके से सामना कर रहे हैं और इससे साथ मिलकर लड़ रहे हैं।
बांग्लादेश के नागरिकों तक पहुँच रहा Made In India टीका
Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure
भारत से अपना कर्तव्य मानकर मेड इन इंडिया टीका बांग्लादेश के नागरिकों तक पहुंचा रहा है। मौतुवा शॉम्प्रोदाय कि हमारे भाई बहन श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की जन्म जयंती के पुण्य अवसर पर हर साल बारोनी श्नान उत्शब’ मनाते हैं।
भारत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव को मनाने के लिए शामिल होते हैं और बड़ी ही धूमधाम के साथ इस उत्सव को मनाया जाता है इसे मनाने के लिए सभी श्रद्धालु ओरकांडी आते हैं। भारत के मेरे भाइयों और बहनों के लिए तीर्थ यात्रा और आसान बनाने के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास और बढ़ाए जाएंगे। Pradhanmantri Ke Bangladesh Daure
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 GhayalDesh Me Phir Tezi
Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar
NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle
Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana
Uttar Korea Ne Japan Ke Nikat Daage 2 Ballistic Missile , Padhein Poori Khabar