Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , Any Rajyon Me Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

Corona Ke Marijon Me Aai Kami , Magar Mauton Ka Aankda Ab Bhi Sheersh Par , corona ke mamlon girawat magar ab bhi ho rahi mautein kyun , india me kya hai coronavirus ki sthiti , coorna virus in india 
Image Source And Credit : Social Media

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , kya phir se lagega lockdown , kya lockdown lagega , kya holi baad phir lagega lockdown , desh me lockdown news samachar , maharshtra me laga lockdown news

प्रतिदिन बढ़ रहे कोविड-19 के मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं , संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता हुआ नज़र आ रहा है सरकार द्वारा लागाई जा रही पाबंदियों का भी असर फीका पड़ने लगा है आगामी त्योहारों के मद्देनजर संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है।Desh Me Phir Tezi

कोरोना जांच के आंकड़े बढ़ाए गए

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है शुक्रवार को 24 घंटों में कोविड-19 के 1534 मामले सामने आए तो वही संक्रमण के कारण 9 मरीजों की मृत्यु हो गई है। Desh Me Phir Tezi

जिसके मद्देनजर सरकार ने संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संक्रमण के खिलाफ जंग को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर हमने हर दिन 85,000-90,000 टेस्ट कराने का फैसला लिया है

यह राष्ट्रीय औसत से पांच फीसदी ज्यादा है इसी के साथ ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर भी अधिक जोर दिया जा रहा है। Desh Me Phir Tezi

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा राजधानी के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड हैं । अस्पतालों में लगभग 20 फ़ीसदी बेड ही उपयोग में हैं , जबकि 80 फ़ीसदी बेड खाली पडे हैं । हम इस पर नजर बनाए हुए हैं संक्रमण के मामले में इजाफा हुआ तो बेड की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।

देश के अन्य राज्यों में भी बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के मामले
Desh Me Phir Tezi

राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ भारत के अन्य राज्य से महाराज पंजाब छत्तीसगढ़ और गुजरात में भी मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है।

मध्य प्रदेश में 5 और शहरों में रविवार को लॉक डाउन की घोषणा की गयी है , तो वहीं हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। भारत में प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों में 80 फीसदी नए मामले सिर्फ 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ , केरल और गुजरात से ही हैं।

“राहत ” – देश के अन्य राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नही 

हालांकि दूसरी ओर राजस्थान , जम्मू-कश्मीर, झारखंड , ओडिशा और पुडुचेरी समेत 14 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है।

कोविड-19 के हालातों की समीक्षा करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने राज्य में 28 मार्च से रात को कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है कि कर्फ्यू रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक लागू रहेगा। Desh Me Phir Tezi

मुख्यमंत्री ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो पाबंदियां और सख्त की जाएंगी।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 36,902 मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों के साथ साथ 112 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाई है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 GhayalDesh Me Phir Tezi

Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar

NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle

Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana

Uttar Korea Ne Japan Ke Nikat Daage 2 Ballistic Missile , Padhein Poori Khabar

Google