Tuesday, September 17, 2024
HomeदेशBadh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log...

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , kya phir se lagega lockdown , dilli me laga lockidown , desh me phir se lagega lockdown , kya phir se sampoorn lockdown lagne ja ra h

Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log

कोविड-19 संक्रमण के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी लहर का प्रकोप दिन पर दिन अपने चरम पर पहुंच रहा है । भारत में जहां एक और प्रतिदिन आ रहे संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है, तो वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है । Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat

लॉकडाउन लगने की स्थिति एक बार फिर से सामने खड़ी हो गई है। ऐसे में पूर्ण लॉकडाउन लगने के हालात एक बार फिर से बनने लगे हैं।

दिल्ली छोड़ वापस लौट रहे लोग

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 5100 मामले सामने आए जिसके बाद सरकार ने पाबंदियां भी बढ़ा दी हैं। दिल्ली में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।

ऐसे में लॉकडाउन की दहशत से लोग काफी डरे हुए हैं और वह दिल्ली छोड़कर वापस अपने गृह राज्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी मुश्किलें हुई थी। कई लोगों ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए आत्महत्या कर ली थी ।

तो वही कई गरीब लोगों के घर में चूल्हा बंद होने की नौबत आ गई थी ऐसे में दुबारा लॉकडाउन की स्थिति से गुजरना लोगों के लिए काफी दर्दनाक हो सकता है ।

लोग नहीं चाहते की फिर लगे लॉकडाउन
Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat

लोग नहीं चाहते कि लॉकडाउन लगे लेकिन स्थिति एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की बनने लगी है । ऐसे में लोग लॉकडाउन के समय अपने घर से दूर नहीं रहना चाहते हैं यही कारण है कि आज दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आई।

सभी को दिल्ली छोड़ अपने घर जाने की जल्दी है ताकि वह वहां इस महामारी से सुरक्षित रह सके और यदि लॉकडाउन लगता है तो उन्हें ज्यादा मुश्किलों का सामना ना करना पड़े ।

मगर लोगों की यही इच्छा एक बार फिर स्टेशनों पर भीड़ का कारण बन गई । दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड एक लाख से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच की गई इसमें 5100 मामले सामने आए इसके साथ ही 17 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat

यह भी पढ़ें

Chhatisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Phir Se Hua Naksali Hamla , Beejapur Me Muthbhed Me 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments