Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat , rahul on chhattisgarh hamla , rahul gandhi on chhattisgarh hamla , chhatis me naksali hamle par kya bole rahul gandhi, rahul gandhi on naksali hamla
Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat
छत्तीसगढ़ मैं बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया जिसमें सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए तो वही एक जवान घायल हैं और साथ ही कई जवान लापता भी हैं। Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul
लेकिन,छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीआरपीएफ के नक्सल विरोधी ऑपरेशन की योजना सही ढंग से नहीं बनाई गई थी या फिर इस ऑपरेशन का कार्यान्वयन भी अच्छी तरीके से नहीं किया गया।
राहुल गाँधी ने उठाये कई सवाल
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह ने अपना एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यह घटना इंटेलिजेंस फैलियर की वजह से नहीं हुई है
अब इस पर राहुल गांधी ने सीआरपीएफ पर निशाना साधते हुए कुलदीप सिंह के बयान की न्यूज़ क्लिपिंग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर सीआरपीएफ पर जमकर सवाल उठाए हैं Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul
जिसके लिए उन्होंने कहा कि, “अगर यह किसी तरह का इंटेलिजेंस फेलियर नहीं था तो मौतों का 1:1 अनुपात दिखाता है कि ऑपरेशन की योजना ढंग से तैयार नहीं हुई थी और इसका कार्यान्वयन भी योग्यता पूर्ण था हमारे जवानों की बारूद नहीं है कि उन्हें मर्जी पर शहीद होने के लिए भेज दिया जाए।”
30 नक्सली भी मारे गये
Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul
नक्सलवादियों के हमले के बाद कुलदीप सिंह छत्तीसगढ़ हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जवानों ने 30 नक्सलवादियों को भी मार गिराया है तो इसके पीछे किसी भी तरह की इंटेलिजेंस या ऑपरेशन फैलियर की वजह नहीं हो सकती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, “इंटेलिजेंस या ऑपरेशन फैलियर की बात करने का कोई मतलब नहीं है अगर गलत इंटेल होता तो सुरक्षा बल इस ऑपरेशन के लिए गए ही नहीं होते और अगर ऑपरेशन में कुछ कमी होती तो इतने नक्सलवादी नहीं मारे जाते।”
सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल कुलदीप सिंह के साथ-साथ अधिकारियों ने भी इस हमले के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 22 जवान शहीद हो गए जिनमें से सात कोबरा कमांडो और जबकि एक जवान बस्तरिया बटालियन से है साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी साझा की इस मुठभेड़ से कई जवान अभी तक लापता है। Chhattisgarh Naksal Hamla : Rahul
ऐसे में राहुल गांधी द्वारा सीआरपीएफ की रणनीतियों पर इस तरह से सवाल उठाना कहीं ना कहीं विवाद भरा बयान बनता नजर आ रहा है।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Bangaal Me Prachar Ka Aakhri Din , Zubani Jung Jaari
Laparwahi : Nurse Ne Ek Hi Mahila Ko Do Bar Lagai Vaccine , Phone Par Busy Thi Nurse
Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye
Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla