Pichhle 24 Ghante Me Corona Ke 3,32,730 Naye Case Aur 2,263 Mautein , active Corona cases in hindi , corona se kitne log mare 24 ghante ke andar kitne corona xase aaye hain , corna virus ke kitne marij mil rahe hain
भारत में संक्रमण की दूसरी लहर ने चिंताजनक परिस्थितियां खड़ी कर दी हैं भारत में जहां एक और संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड यहां तक कि दवाइयों की कमी हो गई है। भारत में गुरुवार को 3,32,730 लाख कोरोना संक्रमित मरीज मिले। Pichhle 24 Ghante Me Corona
बुधवार को 3.15 लाख मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार दूसरे दिन तीन लाख (3,00,000) से ज्यादा मामले पाए गए । डब्ल्यूएचओ (WHO) के आकड़ों के अनुसार इससे पहले सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ जब मामले तीन लाख से ऊपर गए और दोनों बार अमेरिका के रहे है । 20 दिसंबर 2020 को अमेरिका में 4,02,270 और 10 जनवरी 2021 को अमेरिका में ही कोरोनावायरस के 3,13,516 मामले सामने आए थे।
बिखरती जा रही स्वास्थ्य व्यवस्था
Pichhle 24 Ghante Me Corona
संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बिखरती जा रही है। दिल्ली के बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की जान जा रही है पिछले 24 घंटों में देश में 2,263 मरीजों की मौत हो गयी है। Pichhle 24 Ghante Me Corona
भारत में इस समय एक्टिव केसेस की संख्या 24,28,616 हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,86,920 पहुंच गई। 24 घंटे के दौरान 1,93,279 मरीज इस महामारी को मात दे कर अपने घर जा चुके है। इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,36,48,159 हो गई है। देश में अब तक 13,54,78,420 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
यदि मामलों में इसी तरह विरिधि होती रही तो स्तिथि खतरनाक हो सकती है मामले इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो भारत में तीन दिन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख (10 thousand ) को पार कर जाएगी । प्रतिदिन हो रही मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातार 10वें दिन देश में 1000 से अधिक मौतें हुई हैं और पिछले तीन दिनों से वायरस 2 हज़ार से अधिक लोगों की जान ले ली है । पिछले 10 दिनों में ही 15000 से अधिक लोग इस महामारी से अपनी ज़िन्दगी खो चुके है Pichhle 24 Ghante Me Corona
यह भी पढ़ें
Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar
Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank
Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh
Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan
Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan