Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , bank opening timing , new timing for bank , new bank opening time , bank ke khulne ka naya samay , ab kitne baje khulega bank
Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बेकाबू हो रहे हालातों को देखते हुए ही बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है जिसका निर्णय राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की वर्चुअल मीटिंग में लिया गया।
राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक ही रहेगा यानी कि इस महामारी के वक्त अब बैंक रोजाना सिर्फ 4 घंटे के लिए ही खोले जाएंगे
इन 4 घंटों में ही ग्राहकों को बैंक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी इसी के साथ यह आदेश 22 अप्रैल से प्रभावी हो गया है और फिलहाल 15 मई तक लागू रहेगा आगे स्थितियों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।
राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुरौना महामारी के वक्त बैंक कर्मचारियों के भी सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बैंकों के समय को घटाया जाए
जिसके तहत अब बैंक सिर्फ 4 घंटे के लिए ही कार्यरत रहेंगे और इन 4 घंटों के भीतर नगद जमा, 25,000 से अधिक नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे।
50% कर्मचारियों को आने की होगी अनुमति
इसी के साथ इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए बैंकों में सिर्फ 50% कर्मचारियों को ही बुलाया जाएगा और यह व्यवस्था रोटेशनल मोड में जारी रहेगी जिसके तहत जिन 50% कर्मचारियों को आज बुलाया जाएगा उन्हें कल नहीं बुलाया जाएगा।
क्या-क्या सुविधाएं कराई जाएंगी मुहैया?
अब क्योंकि बैंकों के समय में बदलाव किया गया है और बैंक सिर्फ 4 घंटे ही कार्यरत रहेंगे तो इसके तहत सभी कार्य कर पाना मुश्किल होगा जिसके लिए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
कि इन 4 घंटों के दौरान चेक क्लीयरिंग हेतु जमा, नगदी जमा, डीडी बन्ना, 25,000 से अधिक निकासी, कोर बैंकिंग सलूशन प्रोजेक्ट, ऑफिस इन डाटा सेंटर, डाटा रिकवरी सेंटर, एटीएम कैश लोडिंग वेंडर, एटीएम बैंक ऑफ एस, सिक्योरिटी ऑपरेशंस फॉर साइबर सिक्योरिटी, ऑफिस ब्रांच एवं स्विफ्ट सेंटर, मुख्यालय और अन्य सभी सेवाएं रूप से संचालित रहेंगी।
कौन-कौन सी सेवाओं पर होगी रोक?
Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
4 घंटों के भीतर बैंक में सारी सुविधाओं को मुहैया कर पाना मुश्किल होगा इसलिए बैंक की कुछ सुविधाओं पर रोक भी लगाई गई है जिसके चलते 25000 से कम निकासी के लिए ग्राहकों को एटीएम का सहारा लेना होगा
वही लोन की सारी सेवाएं बंद रहेंगी पासबुक प्रिंटिंग बंद रहेगी साथ ही साथ बैंकों की तमाम स्कीम पर जानकारी और उससे प्रदत सेवाओं को बैंक द्वारा पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।
इसी के साथ बैंकों में को रोना दिशा निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ध्यान में रखते हुए बैंक शाखा के अंदर एक बार में सिर्फ पांच व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा और साथ ही बैंक में प्रवेश के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा अन्यथा आप को बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों के हित में यह निर्णय लिया है जिससे बैंक सुविधा को बाधित किए बिना ग्राहकों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। Bank Ke Khulna Ka Samay Badla
यह भी पढ़ें
Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan
UP Me Ghaatak Ho Raha Corona , 24 Gahante Me 33 Hazaar Naye Marij 187 Mautein
Kendra Ne Dilli Ka Oxygen Quota Badhaya , Kejriwal Ne Shukriya Ada Kiya
Nasik Me Oxygen Tank Leak Hone Se 24 Marijon Ki Maut , 2 Ghante Tak Ruki Thi Supply
Oxygen Cylinder Ki Chal Rahi Loot Ho Rahi Maaramari , Na Milne Par Ja Rahi Logon Ki Jaan