Monday, December 23, 2024
HomeदेशPatna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep,...

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep, 9 Ki Maut

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep , patna jeep accident news , bihar me hua passenger jeep accident , bihar ke ptana shaher me hua acident

Patna Bihar Passenger Jeep Accident , Pul Tod Ganga Me Giri Jeep

ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर का है। जहाँ पीपा पुल से अनियंत्रित होकर एक सवारी जीप शुक्रवार की सुबह गंगा में समा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर और जीप के ऊपर बैठे दो लोग तैरकर बाहर निकल गए। पहले जानकारी में नाय था कि इस इस गाड़ी में 18 लोग है ,परन्तु जिंदा बचे लोगों ने गोताखोरों द्वारा निकाली गई 1 लाश और गंगा में समाई जीप के अंदर से मिली 8 लाशों की पहचान करने के बाद बताया कि बस इतने ही लोग थे। Patna Bihar Passenger Jeep Accident

पैतृक गांव में बेटे का तिलक करने गया था परिवार

जानकारी के मुताबिक अकिलपुर दियारा में 21 अप्रैल को मदन सिंह के पुश्तैनी घर में तिलक का समारोह था तथा शादी 26 अप्रैल को नासरीगंज से होनी थी। वहीं इस परिवार का घर भी दानापुर के नासरीगंज में है। शादी मदन सिंह के बेटे राकेश कुमार की थी। इसी के चलते सामान तथा घर के 12 सगे-संबंधी दानापुर पीपा पुल के रास्ते नासरीगंज आ रहे थे।

इसी बीच गाड़ी पीपा पुल से अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई। जिसको स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे निकालने का पूरा प्रयत्न किया परन्तु गाड़ी निकालने में नाकामयाब रहे। मृतकों में रामाकांत सिंह (66 वर्ष), अरविंद सिंह (50 वर्ष), गीता देवी (55 वर्ष), अनुरागी देवी (65 वर्ष), गायत्री देवी (50 वर्ष), सरोज देवी (50 वर्ष), आशीष कुमार (10 वर्ष), मधु कुमारी (14 वर्ष) और शिव कुमार (12 वर्ष) सम्मिलित हैं। इस हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हादसे के जांच के आदेश भी दे दिए हैं। Patna Bihar Passenger Jeep Accident

लोगों के पहुँचने से पहले गंगा में समाई जीप

बताया जा रहा है की अस्थायी रूप से लोहे के पीपा से तैयार होने वाले इस पुल से कोई भी गाड़ी गुजरती है तो इसमें कंपन होता है। वहीं जब शुक्रवार को पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई यह सवारी जीप पुल में गिरी तो यह पुल तेजी से हिला। जिसे देखकर पीछे की गाड़ियां जल्दी से घटनास्थल पर पहुंचीं, परन्तु तबतक जीप गंगा में समा गयी । लोगों का शोर सुनकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोग पुल पर पहुंच गए, जबकि लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग गंगा किनारे इकठ्ठा हो गए।

ड्राइवर तथा छत पर बैठे 2 लोग ही बचे जिन्दा
Patna Bihar Passenger Jeep Accident

कहा जाता है गाड़ी की छत बैठना खतरनाक होता है। परन्तु शुक्रवार को गंगा में समाने वाली सवारी जीप के ड्राइवर मुकेश कुमार के अलावा गाड़ी की छत पर बैठे 2 लोग ही जिंदा बचे। वजन होने के कारण गाड़ी कुछ ही समय में पानी में समा गई। इस हादसे के कुछ समय के अंदर गाड़ी से बाहर निकले व्यक्ति की लाश सबसे पहले गोताखोरों ने निकाली थी। वहीं बाकी लाशें जीप से निकलीं।

पहली लाश को पोस्टमार्टम के लिए जाने से रोका

शुरुआत में गोताखोरों ने एक महिला की लाश निकाली तथा परिवार के दो लोग जिंदा तैरकर बाहर निकले थे। वहीं सिर्फ एक लाश मिलने और बाकी लोगों के गायब होने की खबर मिलने के कारण जिंदा बचे दोनों लोग जिद पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि जबतक गाड़ी नहीं मिलती तबतक पोस्टमार्टम के लिए लाश उठाने नहीं देंगे।

वहां मौजूद भीड़ ने भी उनका साथ दिया। जिसके बाद प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें घटनास्थल से कुछ दूरी पर सवारी जीप गंगा में 25 फीट की गहराई पर बरामद हुई। इसके बाद पीपा पुल पर आई जेसीबी ने गंगा से जीप को खींचकर निकाला जिसमें 8 लाशें अंदर ही नजर आईं। Patna Bihar Passenger Jeep Accident

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments