इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पारी और 47 रनों से बाजी मारी। पाकिस्तान के लिए ये उनके क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक हार है। इस हार के साथ पाकिस्तान क्रिकेट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। उनकी टीम को एक ऐसी हार का सामना करना पड़ा है, जो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम को नहीं मिली थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिसंबर 2023 के बाद से पाकिस्तान ने अपने पिछले 6 टेस्ट मैच हारे हैं। यह टीम की पिछली 11 टेस्ट मैचों में सातवीं घरेलू हार भी है। बाकी चार मैच ड्रा रहे हैं। पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीता था। यानी 1341 दिन से पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई है। इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल मची हुई है। इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया गया है। इस सेलेक्शन कमेटी में एक अंपायर का भी नाम है।
Aleem Dar, Aqib Javed, Azhar Ali and Hasan Cheema have been added to the men’s national selection committee.
Updated media release available here⤵️https://t.co/e36QaLBfjd
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2024
नई सेलेक्शन कमेटी की घोषणा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। हाल में ही मोहम्मद यूसुफ ने सेलेक्शन कमेटी से अलग हो गए थे। वहीं, अब बोर्ड ने नई सेलेक्शन कमेटी में कई बड़े बदलाव किए हैं। नई सेलेक्शन कमेटी में अलीम डार, आकिब जावेद, असद शफीक, अजहर अली और हसन चीमा को जगह मिली है।
इंग्लैंड की टीम का दमदार प्रदर्शन
इंग्लैंड ने 556 रन के जवाब में अपनी पहली पारी 150 ओवर में 823 रन बनाकर घोषित की थी। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी में 267 रन की बढ़त ली थी। लेकिन इस सपाट पिच पर पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके चलते उसे पारी से हार का सामना करना पड़ा। खेल के आखिरी दिन पाकिस्तान ने 152 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसके हाथों में 4 विकेट बाकी थे। लेकिन पाकिस्तान की टीम पांचवें दिन एक सेशन भी मैदान पर नहीं टीक सकी।
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे शर्मनाक दिन
पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले की पहली पारी में 556 रन बनाए थे। ऐसे में उसने मुकाबले की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की थी। मुकाबले के शुरुआती साढ़े तीन दिन तक खेल ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन चौथे दिन के आखिरी सेशन से मुकाबले ने ऐसी करवट ली कि पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ये पहला मौका है जब कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी पारी से टेस्ट मैच हारी है।
जो रूट और हैरी ब्रूक रहे जीत के हीरो
जो रूट और हैरी ब्रूक ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की ओर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनो खिलाड़ियों के बीच ऐतिहासिक साझेदारी भी देखने को मिली। जो रूट ने पहली पारी में 262 रन बनाए, वहीं हैरी ब्रूक ने तो तिहरा शतक जड़ते हुए 317 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए वे सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। दूसरी ओर दोनों खिलाड़ियों के बीच 454 रनों की साझेदारी भी हुई जो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
वही डॉन ब्रैडमैन का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त
दरअसल, जो रूट टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए हैं। जो रूट ने जीते हुए टेस्ट मैचों में 24 शतक लगाए हैं जबकि डॉन ब्रैडमैन ने 23 शतक जड़े थे। ब्रैडमैन ने 1948 में अपना आखिरी शतक जड़ा था जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। रूट से आगे अब सिर्फ 2 बल्लेबाज हैं। पहले नंबर 30 शतक के साथ रिकी पोंटिंग हैं जबकि दूसरे पायदान पर स्टीव स्मिथ हैं। स्मिथ ने 25 शतक जीते हुए टेस्ट मैचों में ठोके हैं।
जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
>> 30 – रिकी पोंटिंग
>> 25 – स्टीव वॉ
>> 24 – जो रूट
>> 23 – डॉन ब्रैडमैन
>> 23 – मैथ्यू हेडन
>> 22 – जैक्स कैलिस
>> 21 – केन विलियमसन
>> 21 – स्टीव स्मिथ
>> 20 – सचिन तेंदुलकर
read more : ग्राहकों की चांदी! ओला से लेकर टीवीएस तक दे रहे महादिवाली ऑफर