Maharashtra Me Police Par Hamle Karne Par Karwai , maharshtra hola mohalla hinsa news , maharshtra me sikh ne peeta police walo ko , maharshtra sikh samuday hola mohalla hinsa samachar , sikh hola mhalla hinsa samachar hindi
बता दें की महाराष्ट्र के नांदेड़ में सोमवार को त्यौहार होला-मोहल्ला जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर किये गए हमले के मामले में 400 से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। Maharashtra Me Police Par
वहीं इस मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। हमले में 4 पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आईं हैं।
पुलिस की टीम पर तलवार, पत्थर और डंडों से हमला तब किय गया , जब वे लोग नांदेड़ साहब में बिना परमिशन के होने वाले होला-मोहल्ला जुलूस को रोकने के लिए पहुंचे थे। क्योंकि कोरोना के बढ़ते क़हर को देखते हुए इस जुलूस की परमिशन नहीं दी गई थी।
इसे रोकने पर उपद्रवियों ने SP और DSP की गाड़ी पर भी हमलाकरने से नहीं चुके। इस हमले के बीच सिख महिलाएं भी पथराव करती हुईं नजर आई थीं। Maharashtra Me Police Par
भीड़ एकाएक गुरुद्वारे से बाहर निकली और बैरिकेड तोड़कर भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई हिंसा में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
गुरुद्वारा कमेटी पर भरोसा तोड़ने का लगा आरोप
नांदेड़ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) निसार तंबोली के अनुसार नांदेड़ के हुजूर साहिब गुरुद्वारा में सिख समुदाय की ओर से होला-मोहल्ला का जुलूस निकाला जाता है। Maharashtra Me Police Par
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण इस जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसकी सूचना गुरुद्वारा कमेटी को भी दे दी गई थी और उन्होंने भरोसा भी दिया था कि वे निर्देश मानेंगे और कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर के अंदर ही करेंगे। Maharashtra Me Police Par
सड़क पर जुलूस निकालने पर अड़े
DIG के मुताबिक निर्देशों के बावजूद निशान साहिब को शाम 4 बजे गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया। पुलिसकर्मियों ने जब मना किया तो सिख युवा उनसे उलझ गए और अचानक 400 से ज्यादा लोगहथियार लेकर बाहर निकल आये और पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। इस हमले में घायल एक कॉन्स्टेबल की हालत काफी गंभीर है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Me Police Par
Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price
1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban , Kya Hai Poori Khabar