Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona , total corona cases in lucknow , corona virus latest news samachar hindi, lucknow me kull kitnhe corona ke cases hain , lucknow me corona virus kitne active case hain
Lucknow Me Tezi Se Badh Raha Corona
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होने से हालात भयावह हो गए हैं। बुधवार को 1333 नए मामले मिले। एक दिन में इतने केस मिलने का यह नया रिकॉर्ड है। Lucknow Me Tezi Se
इससे पहले 18 सितंबर 2020 को 1244 मामले मिले थे। साथ ही 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 8852 पहुंच गई है। इस दौरान 469 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया।
लखनऊ में बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा
लखनऊ ने संक्रमण के मामले में नया कीर्तिमान तो बनाया ही है इसके साथ ही मौतों का ग्राफ भी लगातार बढ़ा जा रहा है। लखनऊ में अब तक संक्रमण से कुल 1244 मौतें हो चुकी हैं।
पूरे प्रदेश में सिर्फ लखनऊ ही है जहां मौतों का आंकड़ा चार अंकों में पहुंचा है। हालांकि, अभी लापरवाही जारी है। सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए नहीं देखे जा रहे हैं। Lucknow Me Tezi Se
महज 14 दिन में सौ से एक हजार पहुंच गया आंकड़ा पहली बार सात जुलाई को 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे।
60 दिन बाद पांच सितंबर को आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा था। वहीं, इस बार सौ से एक हजार तक पहुंचने में महज 14 दिन लगे। 20 मार्च को संक्रमण का आंकड़ा सौ के पार पहुंचा था।
इसके बाद तीन अप्रैल को आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। तब से रोजाना एक हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं।
दो दिन के लिए सिविल व पुराना हाईकोर्ट परिसर बंद
सिविल कोर्ट परिसर में दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रभारी जिला जज ने सिविल कोर्ट एवं पुराना हाईकोर्ट परिसर को दो दिनों के लिए बंद किए जाने का आदेश दिया है। 8 और 9 अप्रैल को अदालतें बंद रहेंगी। इस दौरान प्रत्येक आठ घंटे पर परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा। Lucknow Me Tezi Se
8 अप्रैल को नियत जमानत अर्जियों की सुनवाई 13 और 9 को नियत जमानत अर्जियों की सुनवाई 14 को होगी। वही, 8 व 9 अप्रैल को लगे फौजदारी वादों की सुनवाई क्रमश: 19 व 20 अप्रैल को होगी। 8 व नौ अप्रैल को नियत सिविल वादों की सुनवाई क्रमश: 22 व 23 अप्रैल को होगी।
मुंबई से आए पांच यात्रियों में मिला संक्रमण
Lucknow Me Tezi Se
मेडिकल टीम ने बुधवार को लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर मुंबई से आने वाली पुष्पक ट्रेन के 100 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया। इसमें पांच पॉजिटिव मिले। मेडिकल टीम ने इन यात्रियों का ब्यौरा दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है। वहीं, संक्रमितों को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहकर भेज दिया गया। उधर, लखनऊ जंक्शन के निदेशक और आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
केजीएमयू में कुलपति और डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद मास संक्रमण की आशंका को कम करने के लिए अब स्क्रीनिंग की शुरुआत की गई है। Lucknow Me Tezi Se
मंगलवार को कुलपति और डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद बुधवार को कुलपति कार्यालय के आठ कर्मचारी भी पॉजिटिव हो गए।
इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग की शुरुआत की है। विवि के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों में स्क्रीनिंग प्रक्रिया में लगभग 30 से 40 रेजिडेंट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए स्क्रीनिंग शुरू की गई है। Lucknow Me Tezi Se
यह भी पढ़ें
9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar
Dulha Dulhan Nikle Bhai Behen , Aisa Kaise Mumkin ? Padhein Poori Khabar
Badh Rahi Lockdown Ki Dahshat , Dilli Chhod Wapas Laut Rahe Log , Padhein Poori Khabar
Naksaliyon Ke Kabze Me Hai CRPF Jawaan, Bijapur Hamle Me Banaya Bandhak , Dekhiye Kya Bole Naksali