Friday, September 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेश9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga,PAdhein Poori Khabar , 9th 11th ke kab se honge exam , up board 9th 11th ke kab se hain exam pariksha , 9th 11th exam sxheme date news samachar hindi

9th Aur 11th Ka Exam Ghar Par Hoga

देश मैं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी भयानक नजर होती आ रही है जिसके चलते ही अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग फैसले लिए जा रहे हैं जिससे किसी ना किसी तरह से इस संक्रमण की स्थिति को सम्मान किया जा सके 9th Aur 11th Ka Exam

इसके चलते ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी 9वी और 11वीं कक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि नवी और ग्यारहवीं के छात्रों को घर पर रहकर ही परीक्षा देनी होगी

जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उस को ध्यान में रखकर ही राज्य और विद्यार्थियों की सुरक्षा के तहत क्या फैसला लिया गया है।

घर पर बैठकर विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा
9th Aur 11th Ka Exam

मध्य प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि सरकारी स्कूलों के 9वी और 11 वीं के छात्र घर पर बैठकर ही परीक्षा दे सकेंगे

जिसके लिए कहा गया कि विद्यार्थियों को स्कूल से एग्जाम पेपर दे दिए जाएंगे जिन्हें उनको घर ले जाकर हल करना होगा और फिर अपनी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यालय में लाकर जमा करना होगा।
यही व्यवस्था सरकार ने 10 और 12 के प्री बोर्ड के लिए भी रखी है।

इसके अलावा सरकार ने निजी विद्यालयों के लिए जारी आदेश में कहा कि वो अपनी सुविधा और सुरक्षा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में परीक्षाएं करा सकते हैं, लेकिन इसके नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ सकती है
9th Aur 11th Ka Exam

मध्य प्रदेश सरकार ने नवी और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए तो आदेश जारी कर दिया है लेकिन संभावना यह भी जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में भी बढ़ोतरी कर सकती है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से तो वही 12वीं की परीक्षाएं 1 मई से आयोजित की जानी

है जिसका टाइम टेबल भी बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर चुका है लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अभिभावक और विद्यार्थियों ने सरकार से परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है जिस पर मध्य प्रदेश बोर्ड 15 अप्रैल को फैसला लेने वाला है

जिसके लिए बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों के डीएम के साथ बैठकर कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करेंगे और इसी बैठक में परीक्षाओं से संबंधित बातों पर भी निर्णय लिया जाएगा जिसके बाद ही बोर्ड परीक्षाओं की तिथि का निर्णय किया जाएगा और या पता चल सकेगा कि बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में कोई फेरबदल होता है या नहीं। 9th Aur 11th Ka Exam

यह भी पढ़ें

Chhatisgarh Naksal Hamla : Rahul Gandhi Ne CRPF Ki Yojna Ko Bataya Galat

Chhattisgarh Naksali Hamle Me 24 Jawaan Shaheed , Rescue Team Par Bhi Hua Hamla

Phir Se Hua Naksali Hamla , Beejapur Me Muthbhed Me 5 Jawaan Shaheed , 3 Naksali Bhi Maare Gaye

Afghanistan Me Aatankwadiyon Par Hui Air Stirke , Kai Aatankwadi Maare Gaye

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments