Jammu Kashmir Me Aatankwadiyon Ne SPO Aur Unki Patni Ki Goli Maar Kar Hatya Kar Di , jammu me spo ki hatya , aatankwadiyon ne ki spo ki hatya , aatankwadion spo aur unki waife ko utara maut ke ghaat , kammu kashmir me spo aur unki patni ka murder
आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक मचा रक्खा है।बता दें कि पुलवामा जिले में रविवार रात आतंवादियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर फयाज अहमद भट और उनकी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है।इस दौरान घायल उनकी 21 साल की बेटी रफिया ने भी सोमवार सुबह करीब 4 बजे दम तोड़ दिया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने फयाज के 10 महीने के पोते को जमीन पर पटक दिया।
पुलिस अफसर के घर का आतंकियों ने खटखटाया दरवाजा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने अवंतिपोरा स्थित हरिपरिगाम गांव में आतंकियों ने एके-47 लहराते हुए पुलिस अफसर के घर का दरवाजा खटखटाया था और जैसे ही फयाज ने दरवाजा खोला।उसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी और हमला बोल दिया।
घर में घुसकर आतंकियों ने पुलिस ऑफिसर फयाज अहमद भट और उनकी पत्नी को गोली मार दी।जिसके बाद मां-पिता को बचाने दौड़ी उनकी बेटी रफिया को भी आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया।इसके बाद फयाज अहमद भट की बहू सायमा भी घर पर ही थीं जो अपने बच्चे को खिला रही थीं।इस दौरान आतंकियों ने दोनों को लातें मारीं।
फयाज अहमद भट की बहू सायमा ने बताया
सायमा ने बताया कि , ‘मैंने उनसे जान की भीख मांगी लेकिन उन्होंने मेरे बच्चे को भी नहीं छोड़ा। ससुरालवालों की तरह कहीं मुझे भी गोली न मार दें इस डर से मेरी चीखने की हिम्मत नहीं हुई। मैं अपने बच्चे को उठाकर दूसरे कमरे में भागी। जब आतंकी चले गए तब जाकर मेरी चीख निकली और मैं जोर-जोर से रोने लगी।’बता दें कि सायमा के पति लियाकत फयाज प्रादेशिक सेना में हैं और पुलवामा में ही तैनात हैं।इस हमले के वक्त वे बाहर ड्यूटी पर थे।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
MP Me Bata Rahe Purani Muaton Ka Aankda , Nahi Ho Rahin Nayi Mautein
Ek Lakh Ka Inami Gurjot Singh Giraftar , Laal Kila Hinsa Ka Hai Aaropi , Padhein Poori Khabar