Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमGoogle Par Kya Search Nahi Karna Chahiye , Google Par Kya Search...

Google Par Kya Search Nahi Karna Chahiye , Google Par Kya Search Na Karein

Google Par Kya Search Nahi Karna Chahiye , Google Par Kya Search Na Karein , google me kya nahi search karna chahiye , google par kya kya search nahi karna chahiye , google me kya kabhi nahi search karna chahiye 

Google Par Kya Search Nahi Karna Chahiye

देश की आधी जनसंख्या गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करती है किसी भी भाषा के लोग इसका इस्तेमाल करके कोई भी जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हैं वो भी घर पर बैठे-बैठे Google Par Kya Search Nahi

आज के आधुनिक दौर में ऐसी ऐसी तकनीकें आ गई है कि जनता का काम बहुत आसान हो गया है अब गूगल सर्च इंजन पर आप को टाइप करके सर्च करने की जरूरत नहीं है आप गूगल से कह सकते हैं

और वह आपको सर्च करके मन मुताबिक चीजें दिखा देगा इंटरनेट के इस दौर में फिल्म से लेकर बैंकिंग तक, सब जानकारी Google Search से ली जाने लगी है

आपको शायरियां पढ़नी है तो आप गूगल कर सकते हैं , आपको किताबें पढ़नी हैं तो आप गूगल कर सकते हैं, आपको गाने सुनने हैं तो आप गूगल सर्च कर सकते हैं nahi search karna chahiye 

आपको पिक्चर देखनी है तो भी आप गूगल कर सकते हैं आज के आधुनिक दौर में मनुष्य इंटरनेट का इतना प्रयोग करने लगा है कि आजकल के छोटे-छोटे बच्चे भी सब्सट्रैक्शन एडिशन करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं

हर बात पर गूगल का इस्तेमाल आपको मुसीबत में दाल सकता है

हर बात पर गूगल करने वाली आपकी यह आदत आपको किसी बड़ी मुसीबत में भी डाल सकती है गूगल से मिलने वाली हर जानकारी पूरी तरह सही नहीं होती है आपको बता दें कि जालसाज गूगल सर्च की हमारी आदत का फायदा उठाकर हमारे बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं

आपको अब हम उन पांच चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें सर्च करने से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए Google Par Kya Search Nahi

अक्सर लोगों में देखा गया है कि अगर फोन में कोई खराबी आती है या फिर कोई दिक्कत होती है तो इंसान गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके कॉल करता है

लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करने से परहेज करना चाहिए क्योंकि कई बार देखा गया है कि गूगल सर्च में आने वाला नंबर कंपनी का नहीं बल्कि किसी फ्रॉड का होता है nahi search karna chahiye 

इस नंबर पर कॉल करने का मतलब है खुद के पांव पर कुल्हाड़ी मारना अगर आपको कस्टमर केयर का नंबर चाहिए तो आप उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां से उस नंबर का इस्तेमाल करें

फेक साईट से रहें सावधान
Google Par Kya Search Nahi

जब से देश में डिजिटलाइजेशन का चलन अपनी चरम सीमा पर चला है तब से आम जनता भी ऑफलाइन बैंकिंग की जगह अब ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रही है वह घर बैठे बैठे अपना अकाउंट खुलवाती और घर बैठे बैठे वह अपना पैसा इधर से उधर ट्रांसफर कर रही है

लेकिन यहां आपको सावधानी बरतनी चाहिए यहां किसी भी बैंकिंग वेबसाइट पर जाने से पहले उसके यूआरएल को ठीक से चेक करना चाहिए उसे वेरीफाई करना

चाहिए कई बार ऐसा हुआ है कि जालसाज बैंकों जैसी दिखने वाली वेबसाइट तैयार कर लेते हैं अगर आप इस लिंक को खोल कर अपनी डिटेल्स भरते हैं तो अकाउंट खाली हो जाएगा

इसके अलावा कई बार सरकारी योजनाओं के नाम से भी फर्जी वेबसाइट डेवलप्ड की जाती हैं जो कि लोगों को झांसा देकर उनका फयदा उठाती है Google Par Kya Search Nahi

गूगल के हिसाब से न करें दवाइयों का सेवन

आज के आधुनिक दौर में इंसान किसी छोटी मोटी बीमारी से ग्रस्त होता है तो वो इंटरनेट के जरिए अपनी बीमारी और लक्षण को देखते हुए अपना इलाज करने की कोशिश करता है और सर्च करके दवाइयां भी लेता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि गूगल पर बताया गया इलाज और दवाई आपके लिए सही साबित हो

कोई भी बीमारी होने पर हमेशा डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए क्योंकि गूगल के बताएं इलाज से आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है गूगल आपको बीमारी के अनुसार दवाइयां तो बता देगा Google Par Kya Search Nahi

पर वह आपको यह नहीं बताया कि आपको दिन भर में कितनी बार उस दवाई का सेवन करना है या फिर कितनी मात्रा में उस दवाई का सेवन करना है वंही अपने मन मुताबिक दवा का सेवन करना आपके सेहत के लिए भी बहुत हानिकारक है और इसका कभी-कभी बहुत गहरा प्रभाव पड़ सकता है आपके जीवन में

हर्षद मेहता स्कैम है बड़ा उदाहरण 

2004 में हुए हर्षद मेहता स्कैम के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है आपको याद दिला दें हर्षद मेहता ने 4000 करोड़ का घोटाला किया था जिसने पूरे स्टॉक मार्केट को हिला कर रख दिया था

यहां तक की पूरी सरकार भी हिल गई थी इस घोटाले से। वही आज भी बहुत लोग हैं जो जल्द अमीर बनने की कोशिश में गूगल पर शेयर मार्केट टिप्स और करोड़पति बनने के तरीके ढूंढते हैं Google Par Kya Search Nahi

कुछ लोगों को टिप्स मिल जाते हैं तो वो आंख बंद करके उन पर भरोसा कर लेते हैं इस तरह पैसे इन्वेस्ट करने से आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है इसीलिए किसी भी छेत्र में निवेश करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल जरूर करना चाहिए है

यह भी पढ़ें
Google Par Kya Search Nahi

100 Saal Ki Buzurg Mahila Ne Lagwai Corona Vaccine , Pesh Ki Misaal

Bangaal Chunav Jeetne Ke Liye Saam, Daam, Dand, Bhed Sab Tarike Apna Rahin Rajnaitik Partiyan

Delhi Door Step Raashan Delivery Par Rok , Kya Hai Poori Khabar

Bhopal BJP Office Me Yaun Shoshan , Library Me Padhai Ke Dauran Ki Gayi Gandi Harkat – Peedita

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments