Google Par Kabhi Na Karein Ye Cheezein Search Warna Ho Skti Hai Jail,google par kya seacrh nhi krna chaiye,google par kya search na krein,google par kya kya search nhi krna chaiye,
गूगल पर कभी न करें ये चीज़ें सर्च,वरना हो सकती है जेल
गूगल पर लोग कभी कभी ऐसी चीज़ें सर्च कर लेते है जिसके बाद वो गंभीर समस्या में फँस सकते है ,आइये आज आपको उन्ही कुछ चीज़ों के बारे में बतायेंगे जो आपको गूगल पर कभी भी सर्च नहीं करनी चाहिए।
आज के दौर में लोग किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए Google का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि लोगों को भरोसा है और उन्हें लगता है कि गूगल पर उपलब्ध सभी जानकारी 100 प्रतिशत सही है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है की लोग जाने-अंजाने में कुछ ऐसी चीज़ों को सर्च कर लेते हैं, जिससे वह किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं या उन्हें जेल भी हो सकती है।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि गूगल पर किन चीजों को सर्च नहीं करना चाहिए। तो आपको इसके बारे में आज विस्तार से बतायेंगे।
आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जो आपको गूगल पर भूलकर भी सर्च नहीं करनी है। तो आइए जानते हैं वो सभी बातें
बम बनाने का तरीका
आपको गूगल पर कभी भी बम बनाने का तरीका या पप्रोसेस सर्च नहीं करना चाहिए Google पर भूलकर भी बम बनाने का प्रोसेस या इससे जुड़ी किसी भी चीज को सर्च न करें। और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि जैसे ही आप इस तरह की सर्च क्वीरीज़ या चीज़ों को गूगल पर सर्च करेंगे, तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का आईपी एड्रेस (Internet Protocol Address) सीधा सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाएगा। Google Par Kabhi Na Karein
इसके बाद कानूनी तौर पर यह संभव है कि सुरक्षा एजेंसियां आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं। या आपको जेल भी हो सकती है।
दवाइयों को न करें सर्च
अगर आप स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं या आपकी तबीयत खराब है और आप गूगल के उपयोग करके लक्षणों के आधार पर यह पता लगाना चाहते हैं कि आप कौन-सी बीमारी से संक्रमित हैं या आपको कौन सी बीमारी है।
और साथ ही अगर गूगल पर उस बीमारी से ठीक होने के लिए दवाइयां सर्च कर रहे हैं या गूगल पर ढूंढ रहे हैं , तो ऐसा बिलकुल भी न करें।
गलत दवाइयों के सेवन से आपकी तबीयत ज्यादा खराब हो सकती है या बुरी तरह दवा का रिएक्शन होने से आपकी जान भी जा सकती है।
इसी लिए जब भी आपकी तबीयत खराब हो या आप स्वस्थ महसूस न कर रहें हों तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और उनसे सलाह लें या अपना इलाज करवाएं । Google Par Kabhi Na Karein
मोबाइल ऐप या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
हम और आप कभी-कभी गूगल से कुछ ऐसे ऐप या सॉफ्टवेयर को डाउनलोडकर लेते हैं जो फिशिंग या फर्जी ऐप्स होते है ,और वो हमारे डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं तथा हमारी निजी जानकारी को चुरा सकते हैं।
ऐसे में सावधानी से गूगल से ऐप को डाउनलोड करें। किसी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
और अपनी डिवाइस और अपनी निजी जानकारी का धयान रखें की वो अप्प या सॉफ्टवेयर आपको नुकसान नहीं पहुंचाए यही नहीं, कभी-कभी सॉफ्टवेयर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिए।Google Par Kabhi Na Karein
कस्टमर केयर का नंबर
हम जब कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे होते हैं और हमें उसमें किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो हम सीधे ही कस्टमर केयर को कॉल करने की सोचते हैं।
हमें कई बार किसी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पता नहीं होता है, ऐसे में हम Google का इस्तेमाल करके उसकी मदद लेते हैं ,लेकिन क्या आपको पता है कि Google पर किसी भी कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना नुकसानदेह हो सकता है।
आपको बता दें कि साइबर क्राइम को बढ़ावा देने वाले हैकर्स किसी भी कंपनी का फेक या फर्जी हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) Google Search में फ्लोट करते हैं। Google Par Kabhi Na Karein
ऐसे में जब आप उस नंबर पर कॉल करते है तो आपका नंबर हैकर्स के पास चला जाता है, जिसके बाद हैकर्स आपके नंबर पर कॉल करके साइबर क्राइम को अंजाम दे सकते हैं, जिसमें SIM Swap जैसी घटनाएं भी शामिल हैं।
निजी ई-मेल आईडी गूगल पर सर्च न करें
Google Par Kabhi Na Karein
गूगल पर अपनी निजी ई-मेल आईडी को सर्च न करें, ऐसा करने से आपका अकाउंट हैक भी हो सकता है और हैकर्स आपकी निजी जानकारी भी चुरा सकते हैं। आप हैकर्स से बचने के लिए समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा काफी हद बढ़ जाती है।
“Related Post”
Google Par Kabhi Na Karein
Sardiyon Me Hone Na Dein Vitamin C Ki Kami,In Beemariyon Ka Badh Jata Hai Khatra
Google Ke Task Mate App Se Ghar Baithe Paise Kamaye,Aise Kar Sakte Hain Kamayie
Ansari Bole Ayodhya Vivad Khatm Hua Ab Kala Ya Vijay Diwas Na Manaye
India Me Corona Vaccine Par Kahan Aur Kitni Jagah Kaam Chal Rha Hai ,Padhein Poori Jaankari
Kisan Andolan Par Canada Ke PM Ke Comment Se Naraz Hai Bharat , Jaanein Poori Khabar