Facebook 50 Lakhs Rupees Loan : Ab Facebook Dilayega Chhote Aur Bade Businessman Ko 50 Lakh Rupaye Tak Ka Loan , facebook se milega 50 lakh tak ka loan , 50 lakh rupess loan from facebook , facebook loan for 50 lakhs
दिग्गज कंपनी फेसबुक ने छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए स्मॉल बिजनेस लोन्स इनिशिएटिव शुरू किया है। इसके जरिए छोटे और मझोले कारोबारियों को पांच लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। यह लोन देश के 200 शहरों में उपलब्ध होगा। इसके लिए फेसबुक ने ऑनलाइन लोन बांटने वाली कंपनी इंडिफाई के साथ करार किया है।
जानिए कितना देना होगा ब्याज
बिना कोलैटरल वाले लोन के लिए सालाना 17 से 20 फीसदी तक का ब्याज देना होगा। वहीं अगर आप एक महिला उद्यमी हैं, तो आपको सामान्य दर से 0.2 फीसदी कम ब्याज का भुगतान करना होगा। इसकी खास बात ये है कि लोन की कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं है।
वहीं जब भी कोई बैंक होम लोन देता है, तो ग्राहक को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। इसका भुगतान एक ही बार किया जाता है। सबको सिर्फ पांच दिन में ही कर्ज मिल जाएगा।
इन बातों का रखिए ध्यान
इस बात का ध्यान रहे कि इस प्रोग्राम के तहत लोन सिर्फ उन्हीं छोटे उद्यमियों को मिलेगा जो कम-से-कम छह महीने से यानी 180 दिन फेसबुक या उसके समूह के दूसरे एप पर विज्ञापन दे रहे होंगे। फेसबुक यह कवायद इसलिए कर रही है, ताकि उसके प्लेटफॉर्म और दूसरे एप पर ज्यादा-से-ज्यादा कंपनियों विज्ञापन दें।
फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा कि पूंजी का महत्व अधिक है क्योंकि यह छोटी फर्मों को रिकवर करने और विकास को गति देने में मदद कर सकती है। इस प्रोग्राम के तहत लोन बांटने और वसूले वाले फैसले ऑनलाइन लेंडर ही करेगा।
फेसबुक की यह मुहिम वृद्धि में मदद करने में बड़ा कदम है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमिताभ कांत ने कहा कि एमएसएमई देश की आर्थिक वृद्धि की रीढ़ है। फेसबुक का कहना है कि यह काम वह पैसे कमाने के लिए नहीं कर रही है। उसका कोई रेवेन्यू शेयरिंग नहीं होगा, लेकिन इससे इंडस्ट्री की ग्रोथ को जो बढ़ावा मिलेगा उससे उसका फायदा होगा।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Me Hua Dardnak Sadak Hadsa , Sariye Se Bhara truck Palta , 13 Majdooron Ki Gai Jaan
Punjab Me Bhajpa Ko Laga Jhatka , Kai Netaon Ne Chhodi Party , Jaaniye Kya Hain Poori Khabar
Munawwar Rana Ke Khilaf Hua Mukadma Darj , Talibaniyon Se Ki Thi Valmiki Ki Tulna