Greater Noida Me Daroga Bharti Ki Shareerik Pariksha Me 2 Aaropi Giraftar , greater noida me daroga bharti me hui dhandhli , greater
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) शिविर में चल रही दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) शारीरिक परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। Greater Noida Me Daroga Bharti
राजस्थान के अलवर निवासी एक युवक ने लिखित परीक्षा दी थी लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा देने उसका बड़ा भाई पहुंच गया। फोटो और हस्तलेखन में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके भाई की तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल बरामद किया गया है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा देने आया बड़ा भाई
Greater Noida Me Daroga Bharti
ईकोटेक-3 थाना प्रभारी भुवनेश गौतम ने बताया कि दरोगा भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सुत्याना गांव के पास स्थित सीआईएसफ स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) शिविर में चल रही है। राजस्थान के अलवर निवासी अभ्यर्थी रवि कुमार ने दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी लेकिन बुधवार को उसके स्थान पर शारीरिक दक्षता परीक्षा देने उसका बड़ा भाई राहुल मीणा पहुंच गया।
अधिकारियों की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी से राहुल मीणा का हस्तलेखन मेल नहीं खा रहा था। गहनता से जांच के लिए प्रवेश पत्र के फोटोग्राफ की जांच की गई तो उसमें भी अंतर मिला। गहन पूछताछ करने पर रवि कुमार ने छोटे भाई के बदले शारीरिक परीक्षा देने आने की बात स्वीकार कर ली। अधिकारियों के सूचना देने पर ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। Greater Noida Me Daroga Bharti
जानिए किन किन धाराओं मे दर्ज हुआ केस
इस मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों पर आईपीसी की धारा 417, 419, 420, 120-बी, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 की धारा 3, 6, 9, 10 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें
Uttar Pradesh Ko Milenge 181 Bal Rog Visheshagya Aur 114 Anesthetist Physician
India Pakistan Ke Niyantran Rekha Se Pakde Gaye 3 Pakistani Nabalig , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Ashraf Ghani Ka Bayan : Jaaniye Apne Bayan Me Kya Bole Ashraf Ghani
Punjab Ke Poorv DGP Sumedh Singh Saini Hue Giraftar, Aay Se Adhik Sampatti Ke Mamlle Me Hui Karwai
Amritsr Ke Hotel Me Chali Goliyan , 2 Logon Ki Hui Maut, Machi Bhagdad
Afghanistan Me Phase Uttar Pradesh Ke 18 Log , Sarkar Se Lagai Watan Wapasi Ki Guhar