Scindia Ki Rally Me Bhajpa Ke Jhande Ke Rang Me Range Ghode Par Hua Vivad , sindhiya ki rally me ghode par vavad , bhajpa ke jhande ke rang me range ghode par vivad
इंदौर में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली। इसमें एक घोड़े को भाजपा के झंडे के रंग में रंग दिया गया। इसका फोटो वायरल होने के बाद भाजपा की ही सांसद मेनका गांधी की संस्था ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ ने पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज करने के लिए पुलिस से शिकायत की है। Scindia Ki Rally Me Bhajpa Ke Jhande
संस्था की प्रियांशु जैन ने बताया कि जिस समय केंद्रीय मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही थी, उसी वक्त संयोगितागंज इलाके में यह घोड़ा नजर आया था। उसे पूरी तरह से भाजपा के झंडे के रंग में रंगा गया था। उसके ऊपर कमल भी बनाया गया। कई लोगों ने घोड़े की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद प्रियांशु जैन ने गुरुवार को इस मामले में संयोगितागंज थाने में लिखित शिकायत की है।
केस दर्ज करने की कर कर रहे मांग
Scindia Ki Rally Me Bhajpa Ke Jhande
प्रियांशु ने बताया कि BJP नेता रामदास गर्ग उस घोड़े को लेकर आए थे। घोड़े को जिस तरह से रंगा गया था, वह उसके लिए खतरनाक है। मामले में पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल घोड़े के मालिक की तलाश की जा रही है।
‘पीपल फॉर एनिमल्स’ के सदस्यों का कहना है कि घोड़े को इस तरह रंगना पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 का उल्लंघन है। ऐसा करने वालों और यात्रा के आयोजकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत की जाएगी।
यह भी पढ़ें
Uttar Pradesh Ko Milenge 181 Bal Rog Visheshagya Aur 114 Anesthetist Physician
India Pakistan Ke Niyantran Rekha Se Pakde Gaye 3 Pakistani Nabalig , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Ashraf Ghani Ka Bayan : Jaaniye Apne Bayan Me Kya Bole Ashraf Ghani
Punjab Ke Poorv DGP Sumedh Singh Saini Hue Giraftar, Aay Se Adhik Sampatti Ke Mamlle Me Hui Karwai
Amritsr Ke Hotel Me Chali Goliyan , 2 Logon Ki Hui Maut, Machi Bhagdad
Afghanistan Me Phase Uttar Pradesh Ke 18 Log , Sarkar Se Lagai Watan Wapasi Ki Guhar