Monday, December 23, 2024
HomeदेशCorona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein...

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , Army Ki Mangi Madad

Corona Ko Lekar PM Modi Ki High Level Meeting , Kejriwal Dikhein Bebas , pm modi meeting about corona , pradhanamantri ki cm ke sath meeting , pm modi ki high level meeting  video , modi ki meeting

कोविड के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग स्टार्ट हो गयी है। इस मीटिंग में वह उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं, जिनमें कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। जिसमें वह सबसे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से बात कर रहे है। Corona Ko Lekar PM Modi

दिल्ली के सीएम ने उठाया ऑक्सीजन और वैक्सीन का मुद्दा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम से कहा, ‘हम आभारी हैं कि केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है, परन्तु अब हालात गंभीर हो चुके हैं। हम किसी भी मरीज को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। इसके लिए हमने केंद्र को मंत्रियों को ही फोन किए। उन्होंने पहले तो मदद की, परवो भी थक गए। यदि दिल्ली में ऑक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है तो क्या यहाँ के दो करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं प्राप्त होगी । क्या जिन राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट हैं, वह दूसरों को ऑक्सीजन देने से मना कर सकते है। यदि किसी हॉस्पिटल में 1 -2 घंटे की ऑक्सीजन बच जाए या रुक जाए जिससे लोगों की मौत की नौबत आ जाए तो मैं फोन उठाकर किससे बात करूं, अगर कोई ट्रक रोक ले तो किससे बात करूं?’ Corona Ko Lekar PM Modi

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमे लोगों को यकीन दिलाना होगा कि हमारे लिए हर एक की जिंदगी कीमती है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के लोगों की तरफ से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं कि इसके लिए फ़ौरन कोई कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली में बड़ी तबाही हो सकती है। मैं आपका मार्गदर्शन चाहता हूं। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा ऑक्सीजन के ट्रकों को रोका जा रहा है। यदि आप उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक फोन कर दें तो वह बहुत होगा। केजरीवाल ने कहा कि मै सीएम होते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा।

ऑक्सीजन प्लांट होना चाहिए आर्मी के हवाले
Corona Ko Lekar PM Modi

इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एक नेशनल प्लान तैयार करना चाहिए। जिसके आधार पर देश के सभी ऑक्सीजन प्लांट को आर्मी के माध्यम से सरकार टेकओवर करे। अगर ट्रक के साथ आर्मी का एसकॉर्ट व्हीकल रहेगा तो उसे कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने आगे बोला कि 100 टन ऑक्सीजन ओडिशा तथा बंगाल से आनी है। जिसे हम दिल्ली लाने की कोशिश कर रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि यदि हो सके तो हमें ऑक्सीजन हवाई जहाज के माध्यम से उपलब्ध कराएं अथवा अगर आपका आइडिया है ऑक्सीजन एक्सप्रेस का, तो उससे से हमें ऑक्सीजन मिले।’ जिस पर प्रधानमंत्री ने केजरीवाल को बीच में टोकते हुए कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहले से ही चल रही है। 

वैक्सीन एक रेट दो कैसे?

वहीं वैक्सीन के रेट को लेकर केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन का वन नेशन, वन रेट होना चाहिए। एक देश में वैक्सीन के दो रेट कैसे हो सकते हैं। केंद्र और राज्य दोनों सरकार को एक ही रेट पर वैक्सीन उपलब्ध हो। हमारे लिए हर जान कीमती है। यह एहसास हमें हर भारतीय को कराना होगा। हर किसी को दवाई, वैक्सीन और ऑक्सीजन बिना किसी विवाद और रुकावट के मिले।

प्रधानमंत्री ने की इंटरनेशनल बैठक
Corona Ko Lekar PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सुबह 9 बजे एक इंटरनल बैठक की। जिसमें वे उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं, जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। पीएम की तीसरी बैठक ऑक्सीजन का प्रोडक्शन करने वाले कंपनी मालिकों के साथ होगी। इसके लिए उन्होंने अपना बंगाल दौरा भी रद्द कर दिया है। वह पहले मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और दक्षिण कोलकाता में रैलियों को संबोधित करने वाले थे, परन्तु अब वे चारों रैलियों को वर्चुअली करेंगे। जानकारी के मुताबिक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैलियों की पूरी तैयारी कर ली थी, परंतु आखिर समय पर सब रैलियां रद्द कर दी गईं।

ऑक्सीजन के मामले पर 6 हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वहीं ऑक्सीजन के मामले पर देश के 6 हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। जिसके चलते गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली गाड़ियों पर रोक न लगाई जाये। इसके पहले गुरुवार को देश में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। जिसमें उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि राज्यों को की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। Corona Ko Lekar PM Modi

यह भी पढ़ें

Salman Khan Ki Film Radhe Ka Trailer Hua Release , Kaisa Raha Trailer Ka Asar

Bank Ke Khulna Ka Samay Badla , Jaaniye Kitne Baje Se Kitne Baje Tak Khulega Bank

Varishth Patrakar Mujeeb Siddiqui Ka Hua Nidhan , Logon Ne Jataya Dukh

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Mahila Jaisi Dikhne Wali Doll , AI Ka Dikha Kamaal , Doll Ke Expresions Dekh Log Hairaan

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments